The News15

मुझ पर नहीं चल रहा सीबीआई और ईडी का जोर, PM मोदी के आरोप पर राहुल का पलटवार 

Spread the love

राहुल ने कहा कि मोदी सोचते हैं कि पिछले 70 साल में किसी ने कोई काम नहीं किया और केवल उनके आने के बाद से ही देश जागा है 

द न्यूज 15 
नई दिल्ली/देहरादून। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के उनकी बात नहीं सुनने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि इसका मतलब यह है कि उन पर ईडी और सीबीआई का दवाब नहीं चलता। उन्होंने कहा कि उनके अहंकार को देखकर मुझे हंसी आती है। मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बल्कि ‘राजा’ बताते हुए कांग्रेस नेता ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि वह यह सोचते हैं कि पिछले 70 साल में किसी ने कोई काम नहीं किया और केवल उनके आने के बाद से ही देश जागा है।
हरिद्वार में राहुल ने कहा कि मोदी ने देश को अरबपतियों और गरीबों के दो हिस्सों में बांट दिया है। अब दो हिंदुस्तान हैं। मोदी ने नोटबंदी और गलत जीएसटी जैसे फैसलों को लागू कर छोटे व्यापारियों, दुकानदारों, किसानों और मजदूरों को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने पूछा कि क्या नोटबंदी से देश में काला धन समाप्त हो गया? कांग्रेस नेता कहा कि यह कालाधन सफेद हो गया और भाजपा को मिल गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरा देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि देश को रोजगार अरबपति नहीं बल्कि छोटे व्यापारी, दुकानदार और किसान देते हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने बर्बाद कर दिया।
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कोरोना से निपटने में विफल रहने का भी आरोप लगाया। उनका कहना था कि जहां दूसरे देशों ने अपने नागरिकों से इससे सावधान रहने को कहा, वहीं मोदी ने लोगों से थाली बजाने और मोबाइल फोन की रोशनी जलाने को कहा। उन्होंने कहा कि जब आपके माता-पिता और बच्चों को ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की जरूरत थी तो आपकी सरकार कहां थी? कोरोना में केंद्र ने मजदूरों को सड़कों पर बेसहारा छोड़ दिया। जबकि कांग्रेस ने उनके लिए बसों की व्यवस्था की। भाजपा सरकार ने अपने अहंकार के चलते उन बसों को लेने से भी मना कर दिया था।