Category: मनोरंजन

  • Flying Kiss देते हुए Urvashi ने किया Cricketer Rishabh Pant को Wish

    Flying Kiss देते हुए Urvashi ने किया Cricketer Rishabh Pant को Wish

    Indian Cricket Team में Wicketkeeper और Batsman Rishabh Pant 4 October को 25 साल के हो गए, उनके जन्मदिन पर उनके Fans ने उन्हे खूब सारा प्यार दिया और ढेर सारी दुआएं दी, और उनकी Girlfriend Isha Negi ने भी एक बहुत हो Romantic अंदाज में उन्हे Wish किया लेकिन, वहीं दूसरी ओर एक ऐसी शकस भी है जिनके Wish करने पर लोगों ने खूब मजे लिए। हम बात कर रहें हैं Urvashi Rautela की। Urvashi ने Rishabh के जन्मदिन के लिए अपने Instagram पर एक post share किया जिसमे वो एक Flying Kiss देते हुए Rishabh को Birthday Wish करती हुई नजर आई।

    Rishabh Pant with girlfriend Isha Negi

    लगता है जैसे कि वो अपनी लड़ाई, सभी गिले शिकवे भूल कर एक नई शुरुआत करना चाहती हैं, लेकिन Fans उनकी लड़ाई नहीं भूले हैं। Urvashi का Post जो की बहुत Viral भी हो गया उसपर Fans ने उन्हे काफी Troll किया और उनका काफी मज़ाक भी उड़ाया।

    ये भी पढ़े – Neha Kakkar के रीमेक “ओ सजना” बनाने पर भड़के लोग

    Urvashi ने दी Rishabh को बधाई

    Urvashi Rautela जो की आए दिन सुर्खियों में आती रहती हैं चाहे वो उनकी Professional Life हो या फिर Personal Life और पिछले कुछ दिनों Urvashi का नाम Indian Cricketer Rishabh Pant के साथ जोड़ा जा रहा था।

    Urvashi Rautela commenting on Rishabh Pant

    बात दे कि कुछ समय पहले Urvashi और Rishabh के बीच एक Social Media War छिड़ गया था जिसमे दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे को काफी भला बुरा कहा था। Urvashi ने Rishabh पर निशाना साधा था और उन्हें ‘Mister RP’, ‘छोटू भैया’ कहकर बुलाया था।  Actress ने लिखा था कि, ‘छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए, मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं यंग किड्डो डार्लिंग तेरे लिए। इस बात पर Rishabh ने Reply किया और बोले कि ‘कितना Funny है ना कि लोग Famous होने और Headlines में बने रहने के लिए Interview में झूठ बालते हैं। मेरा पीछा छोड़ो बहन।’

    लोगों ने किया Urvashi को Troll

    Urvashi ने अपने Post पर किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन लोगों का तो यही अंदाजा है कि ये Video उन्होंने Rishabh के लिए ही बनाई है और लोगों ने जमकर उन्हे Troll किया है। एक User ने लिखा कि ‘कितनी overacting कर रही है, इसके 50 रुपए काटो’, वहीं एक User बोलता है कि ‘भाभी Rishabh भैया का Birthday’, एक अन्य User ने लिखा, ‘Happy Birthday Mister RP17, समझ रहे हो ना’ यहां User RP का मतलब Rishabh Pant ही कहना चाह रहा है।

    Rishabh Pant and Urvashi Rautela pics

    खैर अब देखना तो ये है कि क्या Urvashi इन Comments का भी कोई मुद्दा बनाती है या फिर इस चीज को ऐसे ही जाने देती हैं।

    ये भी पढ़े – Bigg Boss के घर में आते ही इस Contestant ने बनाया सबको अपना दीवाना

     

    – Ishita Tyagi

  • Bigg Boss के घर में आते ही इस Contestant ने बनाया सबको अपना दीवाना

    Bigg Boss के घर में आते ही इस Contestant ने बनाया सबको अपना दीवाना

    Bigg Boss Season 16 का Premiere 1 October शनिवार को हुआ था और इस बार का Season बाकी सभी से काफी अलग है क्योंकी इस बार Bigg Boss खुद भी बाकी के Contestants के साथ गेम खेलेंगे। इस बार Show में 16 Contestants आए हैं और इनमे सिर्फ TV Stars ही नहीं बल्कि Rappers, Director और Politicians भी शामिल हैं, लेकिन इस Show में एक Contestant ऐसा भी है जिसने आते ही सभी लोगों का दिल जीत लिया है, जी हाँ हम बात कर रहें हैं 19 साल के Abdu Rozik की जिसने देशभर में सभी लोगों को अपना दीवाना बना लिया है।

    bigg boss s16

    Abdu Rozik Bigg Boss के सबसे छोटे Contestant है और वो Tajikistan के रहने वाले हैं लेकिन हिन्दी न आते हुए भी उन्होंने अपनी singing और मासूमियत से सभी लोगों का दिल जीत लिया है।

    Abdu Rozik के हुए Social Media पर चर्चे

    Social Media पर भी Abdu Rozik को खूब प्यार मिल रहा है, लोगों ने उनकी तारीफ़ों के पुल बांध दिए हैं। Twitter पर एक यूजर ने Abdu Rozik के बारे में लिखा ‘इसका हर Action इतना Cute क्यों होता है यार। मैं पूरे दिन भी इसे देख सकती हूं’। वहीं एक User लिखते हैं कि ‘भाई मुझे तो इससे बहुत ज्यादा प्यार हो गया है और वह भी गन्दा वाला। जिस तरह से ये गाता है उस पर से तो आंखें भी नहीं हटती’।

    abdu rozik pics

    जैसे की होता है कि घर का Captain बाकी सबको उनकी Duties बाटता है तो Abdu Rozik के हिस्से में घर की Cleaning का काम आया। वह सिर्फ Kitchen में बाकी सदस्यों की ही मदद करते नजर नहीं आए बल्कि अपने नन्हें नन्हें हाथों से Garden Area को भी Shiv के साथ साफ करवाते हुए नजर आए और इस चीज को देखकर फैंस उनसे और भी ज्यादा प्यार करने लगे।

    ये भी पढ़ें: Neha Kakkar के रीमेक “ओ सजना” बनाने पर भड़के लोग

    अपने संघर्ष के बारे में करी बात

    सभी लोगों को लगता है कि अगर कोई Famous होता है तो उसकी ज़िंदगी बहुत अच्छी होती है लेकिन कोई ये नहीं देखता कि उस इंसान को उस मुकाम तक पहुँचने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी होगी और कितने संघर्षों का सामना करना पड़ा होगा।

    abdu rozik with director sajid khan

    ऐसा ही कुछ हुआ Abdu Rozik के साथ। रविवार के Episode में दिखाया गया की Abdu Rozik Director Sajid Khan और Rapper MC Stan के साथ बैठकर अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में बात करते हुए दिखे। उस बातचीत के दौरान Sajid Khan Abdu के Fame के बारे में बात करते हुए बोले कि उनके पास तो काफी पैसा होगा, तो ये बात सुनने के बाद Abdu थोड़ा भावुक हो गए और बोले कि एक समय ऐसा भी था जब उनके घर के ऊपर छत भी खुली हुई थी, भले ही अब उनके pass कितना भी पैसा हो लेकिन पहले उनके हालात ऐसे नहीं थे। और उन्होंने ये भी बताया की जब वो थोड़ा Famous हुए तो सबसे पहले उन्होंने एक कमरे का घर लिया और इस बात को सुनने के बात वहाँ मौजूद सभी लोगों की आंखे भर आई।

    ये भी पढ़ें: Vivek Agnihotri ने कसा तंज, बताया Bollywood को बचाने का “Solution”

    – Ishita Tyagi

  • पाकिस्तानी ऐक्टर इमरान के साथ Dating Rumours पर अमीषा ने तोड़ी चुप्पी

    पाकिस्तानी ऐक्टर इमरान के साथ Dating Rumours पर अमीषा ने तोड़ी चुप्पी

    अभिनेत्री अमीषा पटेल और पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास के affair की खबरे आ रही हैं। अमीषा और अब्बास हाल ही में Bahrain में हुए एक ईवेंट में मिले थे। इसी दौरान दोनों ने एक फनी वीडियो शूट करके इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसके बाद उनके अफेयर की अफवाह उड़ने लगी थीं। अब हाल ही में अमीषा ने इस पर रिएक्ट किया और इस वीडियो का पूरा सच बताया।

    अमीषा ने बताया इस मामले को Crazy

    अमीषा का कहना है की- ‘मैंने भी ये रेपोर्ट्स पढ़ी और मुझे काफी हंसी भी आई। ये पूरा मामला बहुत ही Crazy और बेवकोफी भरा है। मैं कई साल बाद अपने दोस्त से मिली और ये सिर्फ एक मुलाकात थी।’

    Ameesha Patel pics

    अमीषा ने बताया पूरा सच

    अमीषा ने आगे बताते हुए कहा- ‘अब्बास को मेरी इस फिल्म का ये सॉन्ग बहुत पसंद है। इसके साथ ही ये मेरा भी बहुत पसंदीदा सॉन्ग है। इसलिए हमने तुरंत इस वीडियो को बना डाला, जिसे हमारे दोस्तों ने ही रिकॉर्ड किया था। वीडियो काफी अच्छा बन गया, इसलिए हमने इसे पोस्ट कर दिया। ये सब प्लान के मुताबिक नहीं था।’

    Ameesha and Imran insta reel

    ये भी पढ़ें: Neha Kakkar और Falguni Pathak ने क्लेयर किया मैटर

    पहले से जानते हैं एक दूसरे को अमीषा- अब्बास

    आमिश ने ये भी बताया‘जब मैं अमेरिका में पढ़ाई कर रही थी, हम तब से एक-दूसरे को जानते हैं। तभी से मैं ज्यादातर पाकिस्तानी फ्रेंड्स के साथ टच में हूं। उन लोगों को इंडिया बहुत पसंद है। वहीं अब्बास भी वहां की फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं और इस वजह से हमारे पास बात करने के लिए बहुत सारे टॉपिक रहते हैं।’

    Ameesha and Imran pics

    Bollywood में भी काम कर चुके है अब्बास

    अमीषा पटेल के वर्क लाइफ के बारे में बात करें तो वो बहुत ही जल्द ‘gadar2’ में नजर आएंगी। इस फिल्म मे उनके साथ Sunny Deol भी नजर आएंगे। वहीं इमरान कई पाकिस्तानी शोज और फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने विक्रम भट्ट की फिल्म ‘क्रिएचर 3D’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

    Creature 3d

    ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi के Makers पर भड़क उठी Kanika

    – Taruuna Qasba 

  • Neha Kakkar और Falguni Pathak ने क्लेयर किया मैटर

    Neha Kakkar और Falguni Pathak ने क्लेयर किया मैटर

    सिंगर Neha Kakkar और Falguni Pathak के बीच का झगड़ा इस वक्त Social Media पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। इन दोनों के झगड़े का कारण है ‘ओ सजना’। इस गाने का जबसे Remix आया है तबसे ही Social Media पर Neha Kakkar यूजर्स के साथ-साथ इस गाने की Original सिंगर Falguni Pathak के निशाने पर आ गई है। हालांकि दोनों की लड़ाई के बीच ‘इंडियन आइडल 13’ के मंच से दोनों का गरबा खेलते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो को देखने के बाद Social Media पर यूजर्स ने दोनों के झगड़े को ड्रामा बताते हुए उन्हें ट्रोल किया। लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो Neha Kakkar और Falguni Pathak ने इस नवरात्रि स्पेशल एपिसोड की शूटिंग झगड़ा शुरू होने से पहले कर दी थी।

    WHAT! Neha Kakkar Welcomes Falguni Pathak On Indian Idol 13 After Their Ugly FIGHT; Netizens Call It A 'Publicity Stunt'-See VIDEO
    Falguni Pathak and Neha Kakkar on Indian Idol

    Falguni Pathak की टीम ने भी किया क्लियर

    रिपोर्ट्स में आगे कहा गया, Neha Kakkar ,Falguni Pathak के बारे में बात भी नहीं करना चाहती हैं और इस बात को लेकर भी वह बहुत Clear है कि वह उस एपिसोड को न तो प्रमोट करेंगी और न ही वह इसके बारे में कोई बात करना चाहती हैं’।

    Falguni Pathak shares stage with Neha Kakkar on Indian Idol 13 days after wishing to sue her for remix row. Watch | Entertainment News,The Indian Express
    Falguni Pathak and Neha Kakkar on Indian Idol

    सिर्फ नेहा कक्कर के सूत्रों की तरफ से ही नहीं बल्कि Falguni Pathak की तरफ से भी इस बात को क्लियर किया गया कि 20 अगस्त के पहले इन एपिसोड्स को शूट किया गया है। आपको बता दें कि सोनी टीवी ने हाल ही में इंडियन आइडल 12 का एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में नेहा कक्कर  Falguni Pathak का स्वागत करते हुए उन्हें ‘लेजेंडरी’ बताते हुए कंटेस्टेंट और जजेज के साथ गरबा खेलते हुए नजर आ रही हैं।

    Post war of words, Neha Kakkar welcomes Falguni Pathak on Indian Idol - Hindustan Times
    Falguni Pathak and Neha Kakkar on Indian Idol

    सोशल मीडिया पर मारा एक दूसरे पर ताना

    नेहा कक्कर और फाल्गुनी पाठक के बीच जुबानी जंग जारी है। ‘ओ सजना’ गाने को मिल रहे Negative Response को एक तरफ जहां Falguni Pathak अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ Neha Kakkar बिना Falguni Pathak का नाम लिए उन्हें इंस्टा स्टोरी पोस्ट करके खरी खोटी सुना दी। दोनों की सोशल मीडिया पर लड़ाई अब भी जारी है।

    – Taruuna Qasba

  • Khatron Ke Khiladi के Makers पर भड़क उठी Kanika

    Khatron Ke Khiladi के Makers पर भड़क उठी Kanika

    Khatron Ke Khiladi जिसके Host Rohit Shetty हैं, एक ऐसा Show है जिसे लोगों से कईं सालों से खूब प्यार मिला है और उसका हर Season ही Super Hit रहा है। हाल ही में Khatron Ke Khiladi Season 12 का Wrap up हुआ है और इस Show का विजेता Tushar Kalia को घोषित किया गया है, लेकिन वहीं दूसरी ओर खबर आ रही है कि Show की एक Contestant Kanika Mann ने Show पर इल्जाम लगाए हैं, भड़कते हुए कहा कि Show में उसकी इमेज खराब की गयी है।

    khatron ke khiladi s12

    Show में सभी ने बहुत ही बेहतरीन Performance दिखाई लेकिन जैसा की Rule होता है कि एक ही खिलाड़ी जीतता है और खिताब और 20 लाख का Cash Prize Tushar Kalia के नाम हुआ। लेकिन Show खतम होने के बाद भी लगता है Show से जुड़े विवाद अभी तक खतम नहीं हुए हैं। रविवार को Show का शानदार Finale भी आयोजित किया गया था और Finalist के अलावा बाकी के सारे Contestants को भी बुलाया गया था लेकिन Kanika वहाँ पर कहीं भी नहीं दिखाई दी।

    क्यों भड़के Rohit, Kanika पर?

    Khatron Ke Khiladi की शुरुआत से ही Kanika ने अपने सभी Tasks बहुत ही अच्छे से करे थे और अपने इसी दम पर वो Semi Finale तक पहुंची थी। लेकिन Show के दौरान एक ऐसा समय आया था कि Show के Host Rohit Shetty ने Kanika पर बहुत गुस्सा किया था और उन्हें खूब सुनाया था। पर आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे Rohit Shetty Kanika पर इतना भड़क गए?

    kanika mann during stunt in KKK12

    दरअसल बात ये थी की Semi Finale के Stunt के दौरान Kanika ने अपने डर की वजह से एक Stunt करने से मना कर दिया था और इसी बात पर Rohit Shetty का पारा हाई हो गया और वो Kanika पर भड़क उठे। उनका कहना था की Show की पूरी Team एक Stunt को तैयार करने में पूरी जी-जान से मेहनत करती है और Contestants अगर बिना कोशिश करे मना कर देते हैं तो सबको बुरा लगता है, Team की करी मेहनत पूरी तरह से खराब हो जाती है। Rohit ने उन्हे ये तक बोला कि वो Finalist बनने के लायक नहीं है, वो इस Show को Deserve नहीं करती।

    क्यों भड़की Kanika, Khatron Ke Khiladi के Makers पर?

    Show से निकलने के बाद Kanika ने Show के Makers पर ये इल्जाम लगाया है कि Show में उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई है और उन्होंने Show के Makers और Channel पर ये भी इल्जाम लगाया है कि Show में उनके साथ भेद भाव भी किया गया था। बात ये भी सामने आ रही है कि Kanika बस यहीं तक नहीं रुकी, वो Channel के Office तक पहुँच गई और Producer से भी लड़ पड़ी।

    Kanika Mann and Rubina Dilaik

    इसी बात को लेकर कनिका ने Show के Makers के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्होंने Channel से भी पंगा लिया और आरोप लगाया कि सब मिलकर उनकी इमेज बिगाड़ रहे हैं। Show में Kanika Rubina से भी झगड़ा कर चुकी हैं। Ostrich Task के दौरान Rubina Dilaik ने Kanika पर Cheating का आरोप लगाया था। Rubina ने कहा था कि Kanika ने अपने Phone में Google पर सर्च किया था कि Ostrich को कैसे काबू में किया जाता है। Rubina के इस आरोप पर Show में काफी गरमा गरमाई हुई थी। Social Mediaमें भी Kanika की जमकर किरकिरी हुई थी।

    – Ishita Tyagi

     

  • Vivek Agnihotri ने कसा तंज, बताया Bollywood को बचाने का “Solution”

    Vivek Agnihotri ने कसा तंज, बताया Bollywood को बचाने का “Solution”

    2022 Bollywood के लिए कुछ खास नहीं था, एक के बाद एक फिल्में आईं तो लेकिन कोई भी Box Office पर अपना जादू नहीं चला पाई। ज्यादातर फिल्मों का हाल Box Office पर खराब ही रहा। इस साल बहोत सारी बड़ी Budgets की फिल्मों को भी सबने Flop होते हुए देखा है। अगर हाल ही की फिल्म “Brahmastra” की बात करें तो Ayan Mukerji के निर्देशन में बनी इस फिल्म का Budget भले ही काफी बड़ा था और ये सिनेमाघरों में चल रही हो लेकिन फिर भी इसे Boycott का सामना करना पढ़ रहा है। उसी बीच “The Kashmir Files” के निर्देशक Vivek Agnihotri ने अपना बयान दिया और बोले की कैसे बचा सकते है Bollywood को समय रहते हुए।

    Ayan Mukerji

     

    Vivek Agnihotri ने कसा Bollywood को तंज

    2022 में Release हुई “The Kashmir Files” काफी चर्चा में थी, लेकिन उससे ज्यादा चर्चा में आए थे Vivek Agnihotri के Tweets। काफी लोगों ने इस फिल्म का विरोध भी जमकर किया था, एक बार ये बात भी सामने आई थी कि ये फिल्म Theatre में रिलीज नहीं होगी। लेकिन काफी विवादों के बाद आखिर में ये फिल्म Theatre में Release हुई और काफी लोगों ने इसे पसंद भी किया।

    The Kashmir Files

    हाल ही में Vivek Agnihotri ने अपने एक Tweet में Bollywood को तंज कसते हुए बताया Bollywood को बचाने का “Solution”। उन्होंने अपने Tweet के जरिए बताया कि कैसे Bollywood की फिल्में Flop होने की जगह फिर से Box Office पर छा सकती हैं।

    ये भी पढ़ें: उर्फी ने फिर तोड़े सारे रिकार्ड, फ़ोटोज़ देख के होजाएंगे आप हैरान

    क्या लिखा Vivek Agnihotri ने अपने Tweet में?

    राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर Taran Adarsh ने Tweet कर लिखा था कि सिनेमा दिवस के मौके पर कमाल का Response देखने को  मिला जो कि बहोत ही हैरान करने वाला था और फिल्म से जुड़े सभी लोगों के लिए आँखें खोलने वाला होना चाहिए। ये समय है जब मूवी Tickets के दाम कम होने चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखने आएं।

    उसी पर Tweet करते हुए Vivek Agnihotri बोले, “1. कम दाम, कम अहंकार। कम स्टार फीस। PR और Airport Looks पर कम बर्बादी।

    1. 2. ज्यादा रिसर्च, ज्यादा कंटेट, ज्यादा भारत।

    Bollywood को उबारने के लिए ये सीधा सा हल है।”

    सारे Theatres हुए houseful

    23 September को देशभर के सभी Theatres में “राष्ट्रीय सिनेमा दिवस” होने की वजह से Ticket के दाम केवल 75 रुपये रखे गए, इससे फिल्मों की कमाई भी बढ़ी।

    National Cinema Day

    “Brahmastra” ने तीसरे शुक्रवार को 11 crore की कमाई की। वहीं “Chup” और “Dhokha” जैसी छोटे बजट और कम Promotion वाली फिल्मों की शुरुआत भी अच्छी रही। Trade Analyst Taran Adarsh ने मिल रहे Response को लेकर Tweeter पर Houseful का एक पोस्टर शेयर किया और बोले कि ये वक्त है, फिल्म से जुड़े सभी लोगों को अब आंखे खोल लेनी चाहिए और फिल्मों की Tickets के दाम अब कम कर देने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्मे देखने आएं।

    ये भी पढ़ें: निक्की तंबोली के ऊपर EOW की टेढ़ी नजर

    – Ishita Tyagi 

  • निक्की तंबोली के ऊपर EOW की टेढ़ी नजर

    निक्की तंबोली के ऊपर EOW की टेढ़ी नजर

    Bigg Boss 14 फेम निक्की तंबोली लगातार अपने लुक्स और figure के लिए लगातार सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में वे दिल्ली पुलिस की Economic Offence Wing ऑफिस पहुँची है। इस दौरान उनसे मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की जा रही है।

    निक्की तंबोली सुकेश चंद्रशेखर से मिलने पहुंची तिहाड़ जेल

    यह खबर भी आई है कि सुकेश चंद्रशेखर ने निक्की तंबोली को साढ़े 3 लाख रुपये का एक बैग भी दिया हैl वहीं निक्की  सुकेश चंद्रशेखर से मिलने दिल्ली के तिहाड़ जेल भी गई थीl

    nikki tamboli hot pics

     इन सभी से जुड़े प्रश्नों के जवाब आज निक्की तंबोली को देना होगाl  उनका नाम 200 करोड़ रुपये की धन उगाही के मामले में आया हैl उन्हें शुक्रवार सुबह 11 बजे Economic Offence Wing के कार्यालय में बुलाया गया था l निक्की तंबोली बिग बॉस 14 से काफी फेमस हुई हैl

    यह भी पढ़ें: KWK शो पर गौरी खान ने पहली बार आर्यन खान की गिरफ़्तारी पर तोड़ी चुप्पी

    निक्की तंबोली ने सुकेश चंद्रशेखर से लिए थे कई उपहार

    खबरों के अनुसार दिल्ली पुलिस की Economic Offence Wing को Enforcement directorate के उस बयान से जानकारी मिली कि उन्होंने सुकेश से कई उपहार लिए हैंl निक्की सुकेश चंद्रशेखर से पिंकी ईरानी के माध्यम से मिली है जो कि सुकेश चंद्रशेखर की खास थीl

    nikki tamboli hot pics

    पिंकी ईरानी ने सुकेश का परिचय निक्की से South Indian Producer के तौर पर कराया हैl

    सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैक्लिन फर्नांडिस भी  हैं

    निक्की ने South Indian फिल्मों में भी काम किया हैl  इसके बाद वह टीवी इंडस्ट्री में आईl सुकेश ने उन्हें साढ़े 3 लाख का Gucci का बैग उपहार में दिया। 17 अगस्त को Enforcement directorate ने एक चार्जशीट फाइल की हैl इसमें जैक्लिन फर्नांडिस को भी Co- Accused बनाया गया हैl वहीं मामले में नोरा फतेही से भी पूछताछ की जा चुकी हैl सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों जेल में है और उन पर कई लोगों को साथ चीटिंग करने का आरोप लगाया हैl

    jacqueline fernandez hot pics

    यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने किया Anushka Sharma की फ़ोटो पर ऐसा comment!

    – Taruuna Qasba 

  • अर्जुन कपूर ने किया Anushka Sharma की फ़ोटो पर ऐसा comment!

    अर्जुन कपूर ने किया Anushka Sharma की फ़ोटो पर ऐसा comment!

    ‘चकदा एक्स्प्रेस’ के लिए शूट कर रहीं हैं Anushka Sharma, फिल्म में वे क्रिकेटेर झूलन गोस्वामी का रोल निभाएंगी। फिल्म के सेट से उन्होंने कुछ BTS पिक्चर्स शेयर की, फोटोज में उन्होंने ब्राउन कलर की Hoody पहनकर अनुष्का अलग-अलग पोज देती दिखीं। अनुष्का ने अपने Caption में कुछ ऐसी चीज लिखी जिससे सब चकित रह गए।

    पति विराट के लिए इंस्टा पर लुटाया प्यार

    इन दिनों Anushka Sharma फिल्म ‘चकदा एक्स्प्रेस’ के लिए UK में हैं । कुछ दिन पहले अनुष्का ने अपने Husband विराट कोहली के लिए एक प्यार भरा पोस्ट लिखा था।

    Anushka Sharma and Virat Kohli pic

    इंस्टा पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया की वो घर से दूर विदेश में विराट कोहली को बहुत याद कर रही हैं। वहीं अब Anushka Sharma ने फिर से कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिस पर अर्जुन कपूर ने उन्हें Troll किया और रणवीर सिंह हंसते हुए नजर आए।

    ये भी पढ़ें: KWK शो पर गौरी खान ने पहली बार आर्यन खान की गिरफ़्तारी पर तोड़ी चुप्पी

    अर्जुन कपूर ने उड़ाया मज़ाक

    अभिनेता अर्जुन कपूर और अनुष्का शर्मा की दोस्ती के बारे में हर कोई जानता है। दोनों ही एक दूसरे की टांग खीचने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ते। जैसे ही अनुष्का ने इंस्टा पर नई तस्वीरें Upload करी वैसे ही अर्जुन कपूर ने उन्हें Troll कर दिया। देखिए की आखिर क्या डाला है Anushka Sharma ने।

    Source: Anushka Sharma\ Instagram

    असल में ‘चकदा एक्सप्रेस’ में Anushka क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का रोल अदा करने जा रही हैं। फिल्म के सेट से उन्होंने कुछ BTS पिक्चर्स शेयर की। फोटोज में ब्राउन कलर की Hoody  पहनकर Anushka Sharma अलग-अलग पोज देती दिखीं। हांलाकि, अनुष्का को उनकी ये फोटोज बिल्कुल पसंद नहीं आईं। इसलिए उन्होनें Caption में ये लिखा कि ‘एक भी फोटो अच्छी नहीं लगी मुझे! तो मैंने सोचा हमेशा अच्छी फोटो डालना है ये किसने कहा? तो ये हैं मेरी ok-ok टाइप फोटो जो मैं ना डालती। लेकिन अपनी कीमती सांस इनको खींचने में यूज करी है, तो पोस्ट करना बनता है। चलो ओके बॉय।’

    Anushka Sharma हुईं Troll

    Anushka Sharma ने जैसे ही फोटो पोस्ट करी वैसे ही Comment करने वालों की कतार लग गई। इसी दौरान अनुष्का के खास दोस्त रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने कुछ मजेदार Comment कर डाले।

    Arjun Kapoor and Ranveer Singh comment

    जहां एक तरफ अनुष्का की तस्वीरें देखने के बाद रणवीर सिंह की हंसी नहीं रुकी। वहीं अर्जुन ने लिखा कि Hoody अच्छी है। फोटो खराब है मैं मानता हूं। अर्जुन के इस कमेंट ने फैंस का ध्यान खींचा और पोस्ट हर जगह वायरल होने लगी।

    अगर हम अनुष्का के वर्किंग लाइफ की बात करें, तो अनुष्का अब इस मूवी से Bollywood में 4 साल बाद वापसी करेंगी। इससे पहले उन्हें 2018 में शाहरुख खान की ‘जीरो’ फिल्म में देखा गया था।

    ये भी पढ़ें: Neha Kakkar के रीमेक “ओ सजना” बनाने पर भड़के लोग

    – Taruuna Qasba

  • Neha Kakkar के रीमेक “ओ सजना” बनाने पर भड़के लोग

    Neha Kakkar के रीमेक “ओ सजना” बनाने पर भड़के लोग

    बुरी Cast से लेकर बेकार प्लॉटस तक लोग किसी को ट्रोल करने से नहीं छोड़ते लेकिन बात जहां रीमेक की आ जाती है वो भी गानों की तब लोग आर्टिस्टस की हर एक गलती पर ध्यान देते है क्योंकि वो जिस गाने को बचपन से सुनते आ रहे हैं, और वहीं गाना कोई अचानक से बदल दें तो गुस्सा आना तो लाज़मी सी बात है।

    Bollywood एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां आर्टिस्टस को जमकर Criticism मिलता है और जहां बात Criticism की आती है तो कक्कड़ Siblings को तो ये प्यार जनता खूब देती है, फिर चाहे वो Neha Kakkar हो, Tony हो या फिर Sonu हो, सबको भर भरकर Criticism मिलता है। अब तो ऐसा लगता है जैसे Neha Kakkar ने कोई महारथ हासिल कर ली है audience को निराश करने में।

     

    क्यूँ हुए लोग नेहा से इतना नाराज 

    आजकल remake बनाना एक Trend बन गया है और लोगों का तो कहना है कि Neha ने तो अपने career में आधे से ज्यादा गाने remake ही बनाए हैं जिसके लिए उन्हें बहुत कुछ सुनने को भी मिला है और हाल ही में Neha ने फाल्गुनी पाठक का एक गाना “मैंने पायल है छनकाई” का रीमेक बनाया है “ओ सजना”। लेकिन लोगों से वहीं सब सुनने को मिला जो वो शुरुआती दिनों से सुनती आ रही है, लोगों ने उनके इस गाने पर जमकर तिपड़िया की
    ये रीमेक तो इस सोच से बनाया गया था कि लोगों को ये बहोत पसंद आएगा लेकिन हो उसका उल्टा ही गया, सभी लोगों ने जमकर नेहा और उसके गाने को भला बुरा कहा।बात दें कि जब रविवार को ये गाना रिलीज हुआ था तो नेहा के फैंस को खूब इन्जॉय करता हुआ देखा गया था लेकिन वहीं दूसरी ओर नेटीजेन्स को ये गाना पसंद नही आया और उन्होंने नेहा की जबरदस्त ट्रोलिंग की।

    लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी कुछ नेहा के बारें में लिखा इस गाने को लेकर, उन्होंने नेहा पर ये भी आरोप लगाया है की इस गाने का रीमेक बना कर उन्होंने लोगों का बचपन बर्बाद कर दिया है। एक यूजर ने तो लिखा है कि “नेहा कक्कड़ अब बस कर। T-Series तुम लोग खिचड़ी की दुकान खोल लो यार। गानों की खिचड़ी अच्छी बनाते हो”, ऐसे ही और भी Comments से भरा हुआ है ये गाना।

    बहुत लोगों ने तो ये भी कहा है की Neha kakkar ने अपने गाने में “auto tune” का इस्तेमाल किया है वहीं एक यूजर ने लिखा कि “प्लीज कोई Neha kakka से 90s क्लैसिक हिन्दी सॉन्ग्स बचा लो”।

    सिर्फ इतना ही नहीं नेहा को इस बात के लिए भी ट्रोल किया जाता है कि Indian Idol में contestants को जज करते समय वे उनकी कहानियाँ सुनकर रो पड़ती है.

    नेहा के करिअर की शरुआत

    नेहा ने अपने करिअर की शुरुआत बहुत ही छोटी उम्र से कर दी थी, जब वो छोटी थी तब अपनी बहन के साथ जागरण में भजन गाया करती थी और फिर जब वो बड़ी हुई तब उन्होंने Indian Idol में हिस्सा लिया जिससें उनके Career को एक नई उड़ान मिली।Neha के कुछ सुपरहिट गाने भी है जैसे लंदन ठुमकदा, सेकंड हैन्ड जवानी, कर गई चुल, जादू की झप्पी, हमने पी रखी है और इसी के साथ उन्होंने बंगाली फिल्मों के गीतों में भी अपनी आवाज दी है जैसे की “मैजिक ममोनी”। लेकिन अब देखना ये है कि इस Trollling पर नेहा का क्या रिएक्शन होता है, क्या वो Trollers को कुछ उल्टा जवाब देंगी या फिर जैसा चल रहा है वैसे ही चलने देंगी?

  • Bigg Boss में आने के लिए मेकर्स के सामने राज कुन्द्रा ने रखी ये 2 शर्तें

    Bigg Boss में आने के लिए मेकर्स के सामने राज कुन्द्रा ने रखी ये 2 शर्तें

    जिस शो का सबको बेसब्री से इंतज़ार रहता है आखिर में उसका promo launch हो ही गया। जी हाँ यहाँ बात हो रही है एक ऐसे शो की जो लगभग सबको अपना दीवाना बना चुका है, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 16 की, बस अब सबको इंतज़ार है उसके Premiere Night का जिसमे खुलासा होगा की कौन कौन होंगे इस बार Bigg Boss के घर में।

    सुर्खियों में आ रहा है कि इस बार Raj kundra भी Big Boss का हिस्सा होंगे, अब ये बात कितनी सच है वो तो Premiere Night के दिन ही पता चलेगा। Raj kundra के इस शो में हिस्सा लेने की बात से ही सभी फैन्स के अंदर एक अलग रोमांच भरा हुआ है और हो भी क्यों न पिछले साल से Raj kundra अलग ही सुर्खियों में छा रहे थे।

    फिलहाल तो ये उड़ती-उड़ती खबरे आ रहीं हैं कि Raj kundra ने शो में आने के लिए बहोत बड़ी रकम की मांग की है। बिग बॉस के मकर्स लगातार Raj kundra को शो में लाने के लिए उनके साथ टच में है, लेकिन सामने आया है कि Raj kundra ने शो में आने के लिए कुछ शर्ते सामने रखी हैं। उन्होंने कहा है कि उनके पूरे शो की फीस 30 crore होनी चाहिए जो की बहोत बड़ी रकम है और उनकी दूसरी शर्त ये है कि उन्हे लंबे समय तक शो में रहना है। लेकिन अगर Raj kundra बिग बॉस में आ जाते है तो शो की TRP आसमान छू लेगी क्योंकी पिछले साल Raj kundra पॉर्न फिल्म रैकिट के मामले में काफी चर्चा में थे।

    क्या था porn racket case?

    Raj kundra पिछले साल एक Porn racket  फिल्म के मामले में जेल गए थे, 21 September को Raj kundra को जेल से निकले हुए एक साल हो चुका है। इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और खबर ये आई थी कि ये लोग actresses और models को किसी movie या web series में रोल दिलाने के बहाने से बुलाते थे और फिर उनकी Porn videos शूट करते थे, और अगर कोई ये करने से मना कर देता था तो उसे धमकाया जाता था।

    Raj kundra का लिंक इस केस में इसलिए जुड़ता है क्योंकी जिस Site पर ये videos डाली जाती थी उस Site का संचालन Raj kundra की फर्म वियान (Viaan) ही कर रही थी।

    Pornography केस में Raj Kundra ने तोड़ी अपनी चुप्पी

    Pornography में आने के बाद Raj kundra को काफी criticism मिला था सभी लोगों से। लेकिन आखिरकार उन्होंने अपनी एक Picture Post करते हुए इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी, उन्होंने Picture शेयर करते हुए कहा कि “अगर आपको पूरी कहानी नहीं पता तो चुप रहें” उन्होंने ये भी लिखा कि “एक साल पहले आज ही के दिन मैं आर्थर रोड जेल से बाहर आया था. समय आने पर मुझे न्याय भी मिलेगा. सच जल्द ही सामने आएगा. मेरे शुभचिंतकों को शुक्रिया और उससे भी ज्यादा शुक्रिया मेरे ट्रोलर्स को, जो मुझे और ताकतवर बनाते हैं.”

    2 शर्तों पर लेंगे Bigg Boss House में Entry

    किसी को भी ये बताने की जरूरत तो नहीं है कि राज कुन्द्रा कितने बड़े बिजनसमैन हैं, और अगर वो शो में आते हैं तो शो को बहोत बड़ा फाएदा होगा और ये बात शायद Raj kundra खुद भी जानते हैं इसलिए उन्होंने अपनी एक शर्त ये रखी है कि उनकी पूरे शो की फीस 30 crore होनी चाहिए। और दूसरी शर्त उन्होंने मकर्स के सामने ये रखी है कि उन्हे शो में लंबे समय तक टिकना है, जी हाँ यही उनकी डिमांड है कि वो Bigbossके घर से जल्दी निकलना नहीं चाहते। खैर ये बात कितनी सच है और कितनी झूट ये तो बादमे ही पता चलेगा।

    Donate करेंगे पूरी फीस

    सुनने में ये भी आ रहा है कि Raj kundra ने मकर्स से कहा है कि उनकी पूरी फीस NGO को डोनेट कर दी जाए। उनका कहना है कि उनके पास पैसों की कमी नहीं है और वो शो से एक भी पैसा लेके नहीं जाना चाहते। अगर ये बात सच हुई तो उनकी इमेज पर काफी अच्छा असर पड़ेगा। पोर्नोग्राफी केस में जो उनकी इमेज खराब हुई थी वो कुछ ठीक हो जाएगी।