The News15

रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ओखला सिटी और कैलाश इंस्टीट्यूट के सहयोग से ग्रेटर नोएडा में कैंसर जाँच शिविर का आयोजन

Spread the love

ऋषि तिवारी
ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ओखला सिटी ने कैलाश इंस्टीट्यूट के सहयोग से ग्रेटर नोएडा में निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन किया। इस कैंप में 100 से अधिक व्यक्तियों की ओरल कैंसर के लिए जाँच की गई, 50 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर और 50 महिलाओं की मैमोग्राफी स्क्रीनिंग की गई। यह संपूर्ण शिविर रोटरी क्लब की पहल के तहत निःशुल्क किया गया। क्लब के सदस्य प्रिया उपाध्याय और सौरभ द्विवेदी ने इस शिविर का आयोजन किया।

शिविर में राजीव गांधी कैंसर संस्थान की डॉ. इन्दु अग्रवाल ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 200 से अधिक पैरामेडिकल छात्रों और स्टाफ को संबोधित किया। रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ओखला सिटी के अध्यक्ष कुशाग्र अवस्थी ने बताया कि उनके क्लब की ओर से कैलाश इंस्टीट्यूट की 150 से अधिक पैरामेडिकल और नर्सिंग की छात्राओं को निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर कैलाश इंस्टीट्यूट के निदेशक संदीप और बिंदिया गोयल, क्लब सचिव दीपक छाबड़ा, और क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।