
पेड़ लगाओ जीवन बचाओ दिया नारा
पर्यावरण है तो जीवन है, 100 पेड़ न लगाकर एक ही पेड़ लगाए लेकिन उसको परवरिश दे : धर्मेंद्र राजपूत
किरतपुर (बिजनौर) । स्वामी आदर्श हीरो एजेंसी भोजपुर एवं प्रबंधक आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज ताहरपुर धर्मेंद्र राजपूत ने पर्यावरण सुरक्षा को लेकर एक अभियान चलाया हुआ है और नारा दिया है ” पेड़ लगाओ जीवन बचाओ “जिसके सराहना चारों ओर हो रही है, बुद्धिजीवी वर्ग धर्मेंद्र राजपूत को नए-नए सुझाव दे रहे हैं, और उनके आवाहन पर क्षेत्रवासी कर रहे हैं वृक्षारोपण, धर्मेंद्र राजपूत का कहना है कि दिखावे, सोशल मीडिया एवं मीडिया पर मशहूर होने के लिए 100 वृक्ष न लगाकर एक ही वृक्ष लगाए परंतु उसको परवरिश दें।
धर्मेंद्र राजपूत ने इस बारे में कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत पर्यावरण सुरक्षा है पर्यावरण है तो जीवन है, बहुत समय से इस बारे में मंथन चल रहा था पर क्या करें कैसे करें यही सवाल उलझन बना था, फिर एक दिन आदर्श होंडा एजेंसी भोजपुर एवं आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज ताहरपुर के स्टाफ साथियों ने साथ देने का वादा कर मेरा उत्साह वर्धन किया और हमने सर्वप्रथम सोशल मीडिया पर एक ग्रुप तैयार किया और सभी से 100 पेड़ न लगाकर एक ही पेड़ लगाने एवं उसकी परवरिश देने का आह्वान किया,और हमें बहुत तेजी से सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो गए, हमारा हौसला और बड़ा और हमने धरातल पर कार्य शुरू किया जितने साथियों ने पेड़ लगाए थे उनके पास जा जाकर अपनी टीम के साथ पेड़ों का जायजा लिया और सभी से पेड़ों की परवरिश के लिए आवाहन किया सभी ने हमें आश्वासन दिया कि हम पेड़ों की अच्छे से देखरेख में परवरिश करेंगे।
उन्होंने बताया कि यह अभियान आज क्षेत्र स्तर पर है कल जिले स्तर पर जाएगा और फिर प्रदेश स्तर पर और फिर अंतर राज्य स्तर पर ले जाने का हमारा प्रयास जारी है जिस तरह से हमे सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं हमें विश्वास है कि हम इस अभियान को जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे मित्रों एवं शुभचिंतकों ने हमें बहुत सुंदर – सुंदर सुझाव दिए और हम उनके सुझाव पर विचार करते हुए ही आगे बढ़ेंगे, और वर्षा आने पर यह अभियान और तेजी से चलाया जाएगा।और फिर से सभी से आवाहन किया कि पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान में हमारा साथ दें।