पश्चिमी उत्तर प्रदेश के राजपूतों से किया संगठित होकर हक़-हकूक को संघर्ष करने का आह्वान 

0
67
Spread the love

मुजफ्फरनगर खतौली के गांव सठेड़ी में अखिल भारतीय रावा राजपूत एकता एवं सेवा समिति ने आयोजित किया सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन 

नई दिल्ली/मुजफ्फरनगर/खतौली। खतौली के गांव सठेड़ी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों से अपने मान सम्मान और अधिकार के लिए संगठित होकर संघर्ष करने का आवह्वान किया गया। यह आह्वान अखिल भारतीय रावा राजपूत एकता एवं सेवा समिति के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में किया गया। आह्वान करने वाले वरिष्ठ पत्रकार चरण सिंह राजपूत थे। उन्होंने कहा कि बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और दिल्ली के नारायणा में मुख्य रूप से रह रहे रहे राजपूतों को अपने मान सम्मान और अधिकार के लिए संगठित होना होगा। उनका कहना था कि आज की तारीख में हर काम राजनीति से प्रभावित होता है। राजनीति के मामले में राजपूत समाज पिछड़ा हुआ है। राजनीतिक पैठ बनाने के लिए एकजुट होना ही होगा। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

 

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के तहसील क्षेत्र खतौली के गांव सठेडी के कान्हा भवन में अखिल भारतीय रावा राजपूत एकता एवं सेवा समिति ने एक सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रावा राजपूत सभा बिजनौर के अध्यक्ष शिवकुमार राजपूत तथा महासचिव सत्यवीर सिंह राजपूत, पुरु रावा राजपूत मानव कल्याण समिति बिजनौर के अध्यक्ष ठाकुर सिंह राजपूत, महासचिव भूपेंद्र राजपूत, रावा राजपूत संघ बिजनौर के अध्यक्ष विनीत राजपूत, महासचिव देवेंद्र राजपूत, बिजनौर क्षत्रिय रावा राजपूत सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष संसार सिंह तोमर महासचिव राजकुमार, राजपूत अखिल भारतीय राय सभा कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष देशराज सिंह महासचिव राम सिंह, अखिल भारतीय रावा राजपूत सभा सागरपुर के अध्यक्ष श्रीनिवास तंवर महासचिव राजेंद्र मानव ,रावा राजपूत एकता समिति जीवन पार्क के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह महासचिव संजय कुमार, रावा राजपूत सेवा समिति अर्जुन पार्क के अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह महासचिव विकास मोघा,आदर्श रावा राजपूत एकता समिति जनकपुरी साहिबाबाद के अध्यक्ष मास्टर कृष्ण पाल महासचिव राजेश, रावा राजपूत जन कल्याण समिति चंचल पार्क के अध्यक्ष विजय सिंह महासचिव संजय तिंगाई, बिजनौर रावा राजपूत संगठन दिल्ली एनसीआर के अध्यक्ष गजेंद्र राजपूत, महासचिव मनोज राजपूत एवं छतर सिंह राजपूत, रावा राजपूत संगठन पूर्वी दिल्ली के अध्यक्ष से सोहन पाल राणा महासचिव रामनिवास चौहान, रावा राजपूत समन्वय समिति सत्ताईसवाड़ा खतौली के अध्यक्ष अतर सिंह महासचिव पंकज राजपूत, भारतीय राष्ट्रीय रावा राजपूत महासभा के अध्यक्ष सुखबीर सिंह महामंत्री ओमीलाल, रावा राजपूत चेतना समिति मोहन गार्डन के अध्यक्ष देशभूषण महासचिव रविंदर चौहान, रावा राजपूत सभा ऋषिकेश के अध्यक्ष अमर सिंह चौहान महामंत्री बाबू राम सिंह, हरिहर जन सेवा ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष वैद्य दीपक जी महासचिव रामकुमार ,राजपूत विकास समिति के अध्यक्ष राजेश चौहान, रावा राजपूत उत्थान समिति खतौली के अध्यक्ष नारायण सिंह लाडपुर महासचिव गौरव दूधली, अखिल भारतीय राजपूत रावा सभा सत्ताईसवाड़ा अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा वहां सचिव बृजपाल सिंह, अखिल भारतीय  रावा राजपूत एकता एवं सेवा समिति मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष गुलजारीलाल सठेडी महासचिव अभिषेक याहियापुर आदि का हर स्तर से सहयोग रहा। मंच संचालन डॉक्टर रविंद्र सिंह जादौन ने किया। कार्यक्रम में रावा राजपूत का इतिहास डॉक्टर इंदल सिंह जादौन ने बताया।
सामाजिक सुरक्षा बीमा और निवेश की जानकारी ठाकुर ने दी। सम्मेलन में आज के पारिवारिक संबंधों एवं पारिवारिक आय में वृद्धि के साधन विषय पर ठाकुर हरिप्रकाश ने प्रकाश डाला तथा सत्ताईसवाड़ा और बिजनौर में वैवाहिक रिश्तों की संभावना और रुकावट  के संबंध में श्री गुलजारी लाल जी एवं ठाकुर शिव कुमार ने उद्घोषित किया।  बिरादरी के ग्रामों में सांस्कृतिक तौर के संबंध में शेखर आर्य ने अपने विचार रखे तथा महिलाओं को समझ में फैली बुराई को दूर करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम के लिए श्रीमती कोकिला पथरायण तथा श्रीमती कल्पना राजपूत जी अपने विचार रखें।

आयोजित कार्यक्रम में विवाह की उम्र और सजातीय विवाह के फायदे के संबंध में रामकिशोर जी तथा अन्य पांच व्यक्तियों द्वारा विचार व्यक्त किए गए तथा रावा राजपूत समाज में फैली बुराइयों का अंत कैसे हो इस संबंध में अन्य वक्ताओं ने अपने विचारों को सभी के सामने रखा कार्यक्रम के सफल आयोजन मे  महिला शक्ति ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें अखिल भारतीय रावा छात्राणी  संगठन की ओर से अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर मंजू राठौर ,उपाध्यक्ष डॉ गीता चौहान, श्रीमती नीलिमा सिंह ,श्रीमती सरोज सिंह, कोषाध्यक्ष कल्पना राजपूत, उपसचिव मनीष चौहान, महासचिव डॉक्टर शिवानी मानव, संगठन मंत्री श्रीमती मंजू राजपूत, विनोद देवी, श्रीमती रीना ,चारु राजपूत, अरुणा चौहान ,सुषमा फरीदाबाद ,रितु मानव, श्रीमती चांद, एवं बिना राजपूत आदि ने प्रतिभा किया कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय रावा राजपूत एकता एवं सेवा समिति मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया जिसमें संरक्षक माननीय संजीव कुमार सोमल बेहडा, माननीय विक्रांत पुट्ठा, प्रदीप सिंह याहियापुर, मुकेश कुमार सिकंदरपुर कला बस वाले,अध्यक्ष श्री गुलजारीलाल, रामकरण, अभिषेक कुमार, विनोद राजपूत, विपिन प्रधान लाडपुर, राहुल चौहान गंगधाड़ी, मयंक राजपूत सठेडी, विकास कुमार नबीनगर, धीरज कुमार चिंदौड़ा, रतन सिंह खेड़ी, भीम सिंह लौहड्डा,  संजय कुमार लौहड्डा, योगेश कुमार अहमदगढ़, मास्टर सुधीश लसोड़ा ,श्री पवन प्रधान गंगधाड़ी ,राहुल तंवर,गंगधाड़ी अमित कुमार , ठाकुर बिट्टू मकसूदाबाद ,कौशल कुमार सरधन, विनीत ठाकुर खतौली, ठाकुर विक्की राजपूत गंगधाड़ी, आशीष प्रधान बडकता ,कुलदीप चिंदौड़ा उदय  राणा जी आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here