द न्यूज 15
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने समर्थकों से भले ही कितनी वाहवाही लूटते फिर रहे हों पर महंगाई के मुद्दे पर वह चारों ओर से घिर रहे हैं। जनता का विरोध तो उन्हें झेलना ही पड़ रह है विपक्ष भी उन पर आक्रामक है। मोदी को न केवल लोकसभा में विपक्ष के विरोध का सामना करना पड़ रहा है बल्कि महंगाई को लेकर विपक्ष मनमोहन सिंह सरकार पर दागे उनके सवालों को लेकर उन पर उनके ही तीर चला रहा है। राजद ने उनका २०१३ का वह वीडियो जारी किया है जिसमें वह मन मोहन सिंह पर कटाक्ष करते हुए कह रहे हैं कि वह महंगाई का म भी बोलने को तैयार नहीं। अब राजद ने उनका सवाल उन पर ही दाग कर कहा है कि प्रधानमंत्री को महंगाई का म भी दिखाई नहीं दे रहा है।
दरअसल महंगाई को लेकर पूरा विपक्ष केंद्र सरकार को घेर रहा है। विपक्ष का कहना है कि तेल, सीएनजी और सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने महंगाई के खिलाफ हमला बोला था और महंगाई पर अंकुश लगाने के नाम पर वोट मांगा था। उस समय प्रधानमंत्री पद के दावेदार मोदी ने भी महंगाई को लेकर यूपीए सरकार पर बड़ा हमला बोला था। अब विपक्ष उन्हीं के पुराने वीडियो को शेयर कर उनको कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। राजद ने पुराना वीडियो जारी कर मोदी को घेरा : राजद ने अपने ट्विटर अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22 नवंबर 2013 का एक वीडियो शेयर कर कहा है कि नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि “आप मुझे बताइये कि इसी प्रकार महंगाई बढ़ती गई तो गरीब क्या खायेगा? प्रधानमंत्री यहां आए थे लेकिन पीएम महंगाई का म बोले को भी तैयार नहीं है।”
राजद का कहना है कि मोदी आगे कह रहे हैं कि “इनका (सरकार का) अहंकार इतना अधिक है कि महंगाई के खिलाफ एक शब्द बोलने को तैयार नहीं हैं। मोदी आगे कह रहे हैं कि आप मरो तो मरो ये आपका नसीब। गरीब के घर में चूल्हा नहीं जलता है, बच्चा रात-रात भर रोता है, मां आंसू पीकर सोती है और देश के नेताओं को गरीब की परवाह तक नहीं है। जब आप वोट करने जाएं तो महंगे गैस सिलेंडर को नमस्कार करके जाइएगा।” आ रही हैं प्रतिक्रियाएं : इस वीडियो को शेयर कर आरजेडी के ट्विटर अकाउंट से मोदी के सहमत होने के बारे में पूछा गया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने वाले भी आगे आये हैं। मोहम्मद शहाबुद्दीन नाम के यूजर ने लिखा कि “हां सहमत क्यों नहीं हूं, महंगाई जो आसमान छू रही है और आज मोदी जी महंगाई का म बोलने को तैयार नहीं हैं।” एक दसूरे यूजर ने लिखा कि “वाह मोदी जी वाह! आप को तो देख कर महंगाई भी शर्मा जाती है। आप जिस रास्ते से जा रहे हो, अगर सामने से झूठ आ जाय तो वो भी अपना रास्ता बदल लेता है।”
अमित कुमार नाम के यूजर का कहना है कि “यकीनन ना तो हो नहीं सकता क्योंकि जो ये बोल रहे हैं, वही हालत है हिन्दुस्तान में।” धर्मवीर राजभर नाम के यूजर ने लिखा कि “हमारे प्रधानमंत्री के मुंह से अब महंगाई का म भी नहीं निकलता।” सलमान तुर्की नाम के यूजर ने लिखा कि “श्रीलंका में सिलेंडर 1200₹ में मिल रहा है और भारत में भी उसी दाम में मिल रहा है। साहेब जनता को बर्बाद कर रहे हैं।”