अनुप जोशी
रानीगंज:आसनसोल लोकसभा सीट के चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में भारत के गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार की शाम 6.40 में सड़क मार्ग से रानीगंज पहुंचे। उन्होंने रानीगंज के सियारसोल से आसनसोल के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के समर्थन में मेगा रोड शो किया। रोड शो राजबाड़ी मोड़ से शुरू होकर जो शिशुबगान मोड़ तक पहुंची। जहां उपस्थित आसनसोल के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया,भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी,भाजपा जिला अध्यक्ष बाप्पा चटर्जी, कुल्टी के विधायक डॉ अजय पोद्दार भाजपा के प्रदेश कमेटी के सदस्य कृष्णेन्दु मुखर्जी,भाजपा मंडल एक अध्यक्ष देवजीत खां ने गृहमंत्री का स्वागत किया।इसके बाद खुले प्रचार गाड़ी में चढ़कर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान रास्ते के दोनों तरफ हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता समर्थकों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे गृहमंत्री की उपस्थिति को देखते हुए यहां पर सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए थे यहां पर पुलिस के अलावा अमित शाह की सुरक्षा में तैनाठक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी मौजूद थी। अमित शाह ने इस पूरे रोड शो के दौरान हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
इस मौके पर यहां नरेंद्र मोदी अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के जयकारे लगाए जा रहे थे। भाजपा कार्यकर्ता रह रहकर जय श्री राम के नारे भी लगा रहे थे। इस मौके पर अमित शाह भी माइक के जरिए उपस्थित जनता से मुखातिब हो रहे थे। गृहमंत्री अमित शाह को अपने बीच पाकर भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर था और स्थानीय भाजपा नेताओं का भी कहना था कि मतदान से दो दिन पहले अमित शाह का रानीगंज में आना और कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करना निश्चित रूप से भाजपा को आसनसोल लोकसभा केंद्र के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में फायदा पहुंचाएगा।
इस मौके पर गृह मंत्री के रोड शो को लेकर पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। पंजाबी मोड़ से रानीगंज स्टेशन तक तक हर मोड़, गली चौराहों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा लगाई गई थी।
शिशु भगवान पहुंचने के बाद कईजी नज़रुल प्रतिमा के सामने अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार एक नंबर चिन्ह पर बटन दबाते ही मोदी जी प्रधानमंत्री बन जाएंगे एवंमोदी जी की लोकसभा सिम 400 पर हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल में घुसपैठ रोकना है एवं संदेशखाली जैसे घटनाओं के करतूत करने वालों को जेल में डालना है। कटमनी को बंद करना है। भ्रष्टाचार को बंद करना है। हमारे अपने लोगों को नागरिकता देनी है और यह काम ममता बनर्जी एवं उसका भतीजा नहीं कर सकता यह काम सिर्फ मोदी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें पश्चिम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाना है। काजी नज़रुल के प्रतिमा के सामने उन्होंने काजी नज़रुल को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि काजी नजरुल शिक्षा के लिए बहुत कुछ किए हैं परंतु अभी काजी नजरुल की संदेश की जगह बंगाल में बम धमाके सुनाई देते हैं।