पूर्व विधायक बीमा भारती के आवास पर पहुंची पुलिस

0
83
Spread the love

पूर्णिया में व्यवसायी की हत्या का मामला 

 

अभिजीत पाण्डेय

पटना। पूर्णिया में व्यवसायी की हत्या मामले से पूर्व विधायक और आरजेडी नेत्री बीमा भारती के बेटे राजा कुमार का नाम जुड़ गया है। मामले को लेकर पूर्णिया पुलिस ने पटना स्थित बीमा भारती के आवास पर जाकर उनके बेटे के बारे में पूछताछ की है।
पूर्णिया पुलिस मंगलवार को पूर्व विधायक बीमा भारती के बेटे को तलाशते हुए पुलिस उनके आवास पर पहुंची थी। उनके बेटे राजा कुमार का एक व्यवसायी की हत्या के मामले से नाम जुड़ रहा है। ऐसे में अब बीमा भारती की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसके संबंध में बीमा भारती ने आज ही लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। अब पुलिस के दबिश देने से उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
बिहार के पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। इसी बीच रुपौली विधानसभा सीट पर बीमा भारती ने अपना दावा ठोका है। उन्होंने मंगलवार सुबह ही आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव से राबड़ी देवी आवास पर पहुंचकर मुलाकात की थी। जिसके बाद बीमा भारती ने बताया था कि रुपौली विधानसभा सीट से मैं या मेरे पति रूपौली चुनाव लड़ेंगे। लालू यादव और तेजस्वी यादव ने अपना आशीर्वाद दे दिया है। आज शाम पार्टी सिंबल दे देगी। लेकिन अब पुलिस की दबिश के बाद उनके लिए नई मुसीबत पैदो हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here