बस स्टैंड या Advertisement की दुकान? | Delhi Latest News

0
181
Spread the love

दिल्ली में दिल्ली सरकार ने बस के टिकट को फ्री कर बस में सवारी करने वाले यात्रियों की संख्या को बढ़ावा दिया है चूंकि बस का टिकट महिलाओं के लिए फ्री है इसलिए सभी बस से ही ट्रैवल करना पसंद करते हैं लेकिन जनता का पैसा, जो जनता टैक्स के माध्यम से सरकार को pay करती है उस पैसे का इस्तेमाल जनता की जन सुविधाओं के लिए किया जाना चाहिए। लेकिन इस पैसे का इस्तेमाल दिल्ली की बस स्टॉप की स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे मानो पैसा पेड़ पर उग रहा हो। दिल्ली के बस स्टैंड की हाल बेहाल हैं। इस स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे मानो दिल्ली के इंजीनियरों ने पढ़ाई के दौरान पढ़ाई नहीं की। काम को करते वक्त ध्यान नहीं दिया। दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया, आप भी देखें इस वीडियो के माध्यम से और जाने कि दिल्ली के बस स्टॉप पर जनता और यात्रियों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, छत टूटी हुई है, बैठने के लिए सीट पर advertisement की दुकान खोल रखी है, अब आप कमेंट करके बताएं कि आपको क्या लगता है, इस खबर के बारे में देखते रहे The News15।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here