Budget 2023: क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ मंहगा, मध्यम वर्ग को कितनी मिली राहत

0
280
Nirmala Sitaraman
Spread the love

Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज यानी 1 फरवरी को आम बजट(Budget 2023-24) पेश किया । सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता सितारा है। अगले 25 साल के विकास का ब्लूप्रिंट है यह बजट । उन्होंने कहा कि दुनिया के आकाश पर भारत चमक रहा है। चालू वर्ष के लिए हमारी वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर 7.0% अनुमानित है। ये सब महामारी और युद्ध के कारण बड़े पैमाने पर वैश्विक मंदी के बावजूद सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है।आज भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी । आम बजट में सीतारमण ने बताया कि 2023-24 में रेलवे पर 2.4 लाख करोड़ खर्च करेंगे । PM आवास योजना का फंड 66% बढ़ाकर 79000 करोड़ किया जाएगा । अगले 1 साल तक मुफ्त अनाज योजना, इसके लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट। तो आइए जानते हैं कि वित्त मंत्री ने Direct and Indirect taxes के बारे में क्या – क्या कहा, क्या है tax स्लैबस इस साल, क्या हुआ सस्ता, और क्या हुआ मंहगा ।

हर साल बजट की पेशकश के दौरान मध्यम वर्ग सबसे ज्यादा चिंतित रहता है, इस उम्मीद में की उन्हें टैक्स में छूट मिले ? इस साल के बजट ने यकीनन मध्यम वर्ग को थोड़ी राहत दी है । जहां पहले 5 लाख की आय वालो को टैक्स में राहत होती थी, वहीं अब 7 लाख की सालाना आय वालों को कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा । तो संक्षेप में देखते हैं बजट के अहम बिंदु क्या रहे ।

1. टैक्स रिबेट – 7 लाख बढ़ा दी । 7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, नई टैक्स रिजीम के मुताबिक

2. 6 इनकम स्लैबस की जगह अब 5 किए, वहीं टैक्स exemption को 2.5 की जगह 3 लाख किया गया ।

0- 3 लाख – कोई टैक्स नहीं
3-6 लाख – 5 फीसद टैक्स
6-9 लाख – 10 फीसद टैक्स
9-12 लाख – 15 फीसद टैक्स
12-15 लाख – 20 फीसद टैक्स
15 लाख से ज्यादा की इनकम पर 30 फीसद टैक्स

3. वहीं एक व्यक्ति जिसकी सालाना इनकम 9 लाख तक है, उसको केवल 45,000 टैक्स देना होगा, जो पहले 60,000 था ।

ये भी पढ़ें: Budget 2023: क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ मंहगा, मध्यम वर्ग को कितनी मिली राहत

4. क्या होगा –

सस्ता: मोबाइल फोन , इलैक्ट्रिक वाहन , खिलौना , साइकिल, ऑटोमोबाइल, एलइडी टीवी, कैमरे कै लैंस, बायोगैस से जुड़ी चिजें ।

मंहगा: किचन चिमनी, सोना, प्लेटिनम, विदेशी चांदी, हीरा, सिगरेट

5. सीतारमण ने घोषणा की कि वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा अब 4.5 लाख से बढ़कर 9 लाख की जाएगी।

6. वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए नई बचत योजना की घोषणा की। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा।

7. डिजीलॉकर सेवा की स्थापना की जाएगी।

8. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले 3 वर्षों में 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए सहायता मिलेगी। सीतारमण ने कहा कि 10,000 जैव इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

9. कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा ।

10. बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी ।

11. पीएम आवास योजना के खर्च को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया गया ।

12. रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत खर्च का प्रावधान किया गया

13. पहचान पत्र के तौर पर PAN को मान्यता दी जाएगी

14. संविदागत विवादो के निपटान के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी

15. पूंजी निवेश खर्च 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया गया

ये भी पढ़ें: Budget 2023 : केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव तक और बांटेगी फ्री रेबड़ी

16. ऊर्जा सुरक्षा क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा

17. नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा

18. गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी

19. 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे

20. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी

21. 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी

22. बजट से शेयर बाजार खुश, सेंसेक्स में 1100 अंक से ज्यादा की तेजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here