Budget 2023 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण की अहम बातें

0
354
Draupadi Murmu
Spread the love

Union Budget 2023-24 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के साथ, संसद के बजट सत्र का आगाज़, आज यानी 31 जनवरी को सुबह 11 बजे हुआ । राष्ट्रपति मुर्मु ने पहली बार लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों को संबोधित किया । बता दें कि आज यानी मंगलवार को ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे भी पेश किया । वहीं 1 फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री द्वारा आम बजट 2023-24 पेश किया जाएगा । विपक्ष की आम आदमी पार्टी (AAP) और भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने अभिभाषण को बहिष्कार किया । संसद का बजट सत्र दो चरणों में चलेगा, पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक, दूसरा चरण 13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा। 2021-22 में पेपरलेस बजट की शुरुआत के बाद से, 2023 – 24 का बजट भी पेपरलेस ही होगा । तो आइए जानते हैं कि राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में क्या – क्या कहा –

1. केंद्र सरकार की उपल्बधियां गिनाते हुए, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र की शुरुआत की । राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार के लगभग 9 वर्षों में हर भारतीय का आत्मविश्वास शीर्ष पर है और दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदला है।

2. संबोधन में, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के लिए युग निर्माण का अवसर है। हमें ऐसा भारत बनाना है जो आत्मनिर्भर है और जो अपने मानवीय दायित्व को पूरा करने में समर्थ हो । उनहोने कहा कि जो भारत कभी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दूसरों पर निर्भर था, वही आज दुनिया की समस्याओं के समाधान का माध्यम बना है।

3. राष्ट्रपति मुर्मी ने कहा कि मेरी सरकार का स्पष्ट मत है कि भ्रष्टाचार लोकतंत्र का और सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा दुश्मन है । सरकार ने सुनिश्चित किया है कि व्यवस्था में ईमानदार का सम्मान होगा । उनहोंने कहा कि आज ITR भरने के कुछ ही दिनों के भीतर रिफंड मिल जाता है। पहले टैक्स रिफंड के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ता था ।

4. केंद्र सरकार एक निर्णायक सरकार के तौर पर उभरी । सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर आतंकवाद पर कठोर प्रहार तक, LoC से लेकर LAC तक हर दुस्साहस के कड़े जवाब तक, धारा 370 को हटाने से लेकर तीन तलाक तक, मोदी सरकार की पहचान एक निर्णायक सरकार की रही है।

5. राष्ट्रपति ने कहा वन नेशन वन राशन कार्ड, डिजिटल इंडिया के ज़रिए सरकार ने एक बड़ा स्थाई सुधार किया ।

6. मोदी सरकार ने बिना भेदभाव के हर वर्ग के लिए काम किया । सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि अनेक मूल सुविधाएं आज या तो शत-प्रतिशत आबादी तक पहुंच चुकी हैं या फिर उस लक्ष्य के बहुत निकट हैं। जहां 7 दशकों में देश में करीब सवा तीन करोड़ घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचा था। वहीं जल जीवन मिशन के तहत 3 साल में करीब 11 करोड़ परिवार पाइप के जल से जुड़े हैं।

7. मोदी सरकार को गरीब-हितैषी सरकार बताते हुए, राष्ट्रपति मुर्मू ने बताया कि सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को नई परिस्थितियों के अनुसार आगे चलाने का निर्णय लिया, जिसके तहत सरकार गरीबों को मुफ्त अनाज के लिए लगभग साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। आज विश्व में इस योजना की प्रशंसा हो रही है। सरकार ने सदियों से वंचित रहे गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी समाज की इच्छाओं को पूरा कर उन्हें सपने देखने का साहस दिया है।

8. राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू ने कहा कि मेरी सरकार की प्राथमिकता में देश के 11 करोड़ छोटे किसान हैं।

9. मोदी सरकार की सरहाना करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि केंद्र सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि किसी भी काम, किसी भी कार्यक्षेत्र में महिलाओं के लिए कोई बंदिश न हो। आज माइनिंग से लेकर सेना में अग्रिम मोर्चों तक, हर सेक्टर में महिलाओं की भर्ती को खोल दिया गया है। हमारी सरकार ने मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह किया है।

10. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की सफलता आज हम देख रहे हैं। देश में पहली बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक हुई है, एवं महिलाओं का स्वास्थ्य भी पहले के मुकाबले और बेहतर हुआ है।

11. केंद्र सरकार की नई पहल के कारण हमारा रक्षा निर्यात छह गुना हो गया है। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें गर्व है कि हमारी सेना में आज INS विक्रांत के रूप में पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर भी शामिल हुआ है।

12. अयोध्या धाम से नई संसद तक, तीर्थों के विकास से मेडिकल कॉलेज बनाने तक, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत सरकार समृद्ध विरासत की जड़ें मजबूत कर रही है तो विकास को भी आसमान की ऊंचाई दे रही है। आज एक तरफ देश में अयोध्या धाम का निर्माण हो रहा है, तो दूसरी तरफ आधुनिक संसद भवन भी बन रहा है। जहां केदारनाथ धाम, काशी विश्वनाथ धाम और महाकाल महालोक का निर्माण किया, तो वहीं हर जिले में हमारी सरकार मेडिकल कॉलेज भी बनवा रही है।

13. राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के अमृतकाल में देश पंच प्राणों की प्रेरणा से आगे बढ़ रहा है। गुलामी के हर निशान, हर मानसिकता से मुक्ति दिलाने के लिए भी मेरी सरकार निरंतर प्रयासरत है। जो कभी राजपथ था, वह अब कर्तव्यपथ बन चुका है।

14. भारत बना दुनिया का तीसरा बड़ा एविएशन मार्केट । इसमें उड़ान योजना की भी बहुत बड़ी भूमिका है। साल 2014 तक देश में एयरपोर्ट की संख्या 74 थी, ये बढ़कर 147 हो गई है।

15. सरकार आज, खेलो इंडिया गेम्स, खेलो इंडिया सेंटर्स से लेकर TOPS स्कीम के ज़रिए देश के युवाओं की शक्ति को खेलों के जरिए भी देश के सम्मान से जोड़ रही है।

16. भारत ने बीते 8 सालों में सोलर एनर्जी क्षमता को करीब 20 गुना बढ़ाया है। आज भारत रीन्युएबल एनर्जी की क्षमता में विश्व में चौथे स्थान पर है।

17. भारत में रेलवे स्टेशन भी हो रहे हैं आधुनिक। भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा बिजली से चलने वाला रेलवे नेटवर्क बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। वंदे भारत के रूप में एक आधुनिक और सेमी हाईस्पूड ट्रेन भारतीय रेल का हिस्सा बन चुकी है। जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट के दुर्गम क्षेत्रों को भी रेलवे से जोड़ा जा रहा है। देश के बड़े रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है।

18. मेट्रो नेटवर्क में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है । आज 27 शहरों में मेट्रो ट्रेन पर काम चल रहा है। देश में 100 से ज्यादा नए वॉटरवे विकसित किए जा रहे हैं।

19. राष्ट्रपति ने कहा कि 2014 से 2022 तक 260 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज खुले, वहीं 8 सालों में 300 से ज्यादा नए विश्वविद्यालय बने ।

20. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि One Earth, One Family, One Future के मंत्र के साथ भारत की पूरी कोशिश है कि G-20 के सदस्य देशों के साथ मिलकर मौजूदा वैश्विक चुनौतियों का सामूहिक समाधान तलाशा जाए. भारत का ज्ञान-विज्ञान और अध्यात्म सदियों से विश्व का मार्गदर्शन करता रहा है और आने वाली सदियों में भी विश्व को इसी तरह राह दिखाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here