हिंदू नव वर्ष के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से शाखा आयोजन

0
99
Spread the love

अनूप जोशी

रानीगंज।  हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर आज रानीगंज के डॉल्फिन मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से शाखा का आयोजन किया गया इस बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रानीगंज शाखा के प्रभारी मानिक बर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से जब से इस संगठन की स्थापना हुई है तब से हिंदू नव वर्ष मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जब हिंदू नव वर्ष आता है तब मौसम में बदलाव आता है पेड़ों पर नए पट्टे आते हैं कोयल की कुक सुनाई देती है जबकि जब पाश्चात्य नव वर्ष आता है तब हर तरफ सूखा पड़ा रहता है ।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रार्थना है कि पूरे देश में हर घर में हिंदू नव वर्ष मनाया जाए और इसी आदर्श को सामने रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे देश में किया जाता है उन्होंने कहा कि रानीगंज में नौ स्थानों पर रोज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाएं लगते हैं जहां 1 घंटे तक खेलकूद व्यायाम आदि करके देशभक्ति और राष्ट्रीय भावना को उजागर किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here