अमेरिका में Bomb Cyclone से बढ़ी परेशनी, बर्फीले तूफान से अब तक 30 से ज्यादा लोगो की मौत

0
266
Bomb Cyclone US
Spread the love

अमेरिका पर कुदरत का कहना ऐसा बरपा की करीब 30 से ज्यादा जाने जा चुकी है। तूफान से ज्यादातर बेफेलो और न्यूयॉर्क में हुए हैं। दरसाल, अमेरिका में Bomb Cyclone (बम चक्रवात) ने लोगों की जिंदगी को बहुत नुकसान पहुंचाती है। अमेरिका के मोंटाना में -45 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। तेज हवाओं के साथ इस बम चक्रवत ने वैज्ञानिको को भी बालों में डाल दिया है।

आर्कटिक महासागर से अमेरिका की या आ राही बर्फी हवाओं ने या यूं कहें Bomb Cyclone ने केवल अमेरिका का ही नहीं बल्की, आस पास के देश पर भी अपना असर छोडा है। अमेरिका के अलावा बम तूफान से 4 मौतेन कनाडा में दर्द हुई है। अमेरिका में क्रिसमस के अवसर पर आए हैं तूफान ने अमेरिका के लोगों के जश्न को भी भंग कर दिया।

Bomb Cyclone या चक्रवत

Bomb Cyclone तेजी से बढ़ने वाला एक तूफान है, ये तब आता है जब हवा का दबाव 24 घंटे के भीतर 20 मिलीबार या उससे अधिक हो जाता है। नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, तूफान तब होता है जब गर्म हवा का द्रव्यमान टकरा जाता है। इस बार आर्कटिक की खाड़ी से तटीय हवा चली गई, जिससे बारिश और बर्फ गिरने वाला डिप्रेशन बन गया।

bomb cyclone

अमेरिका प्रशासन ने जारी की चेतावानी

अमेरिका की 60 फीसदी आबादी को अमेरिकी प्रशासन ने भीषण सर्दी के लिए चेतावनी जारी की है। अमेरिका इस समय मानो जम सा गया है, रॉकी माउंटेन रेंज के पूर्व से एप्लाचियन तक तापमान सामान्य से बहुत नीचे गिर गया है। वही अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग ने भीषण सर्दी को लेकर, लगभाग 60 प्रतिशत अमेरिका की आबादी को चेतावनी जाहिर की है।

तूफान इतना आविष्वसनीय है कि न्यूयॉर्क राज्य के गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, यह इतिहास में बफेलो के विनाशकारी तूफान के रूप में जाना जाएगा। तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में वर्मोंट, ओहियो, मिसौरी, विस्कॉन्सिन, कंसास और कोलोराडो तूफान से मौत की सूचना मिली है।

अमेरिका में कैसे है हाल Bomb Cyclone के चलते?

जानेलेवा तूफान के चलते अमेरिका के लाखों घरों में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई है। अमेरिका में लोग आज बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर हैं। 25 दिसंबर को अमेरिका में तकरीबन 2 लाख लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here