Bollywood : एक खूबसूरत अभिनेत्री का परेशानियों से भरा सफर

0
184
Spread the love

Bollywood : कौन थी खूबसूरत Leela Naidu, जो अचानक बॉलीवुड की लाइमलाइट से हो गई थी गायब?  

शिवानी मांगवानी 

वैसे तो बॉलीवुड में कई खूबसूरत अभिनेत्रियां आय़ी और गय़ी लेकिन अपने दशक  की एक ऐसी अभिनेत्री जिनके चेहरे से नजर हटाना ही मुश्किल था। 50 और 60 के दशक की एक सुपरहिट हीरोइन यानि कि एक्ट्रेस लीला नायडू की, जिनकी खूबसूरती पर राज कपूर और ऋषिकेश मुखर्जी जैसे दिग्गजों अभिनेता भी फिदा थे। आखिर कौन थी ये खूबसूरत बला जो अचानक बॉलीवुड लाइमलाइट से गायब हो गई थी?

14 साल की उम्र में बनी थी मिस इंडिया : लीला नायडू का जन्म मुंबई में हुआ लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई जेनेवा और स्विट्जरलैंड से की…वही 1954 में सिर्फ 14 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया का ताज जीतकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। साथ-साथ वोग मैग्जीन की दुनियाभर में 10 सबसे ज्यादा खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में भी उनका नाम शामिल था। 1960 में ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘अनुराधा’ से लीला नायडू ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। ये फिल्म कुछ खास जादू तो नहीं दिखा पाई लेकिन लीला की एक्टिंग के सभी दीवाने हो गए थे। और इस फिल्म को फ्लॉप होने के बाद भी बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

इन बड़े कलाकारों के साथ काम करने से कर दिया था इंकार

दरअसल नजर डाले तो लीला के बॉलीवुड सफर पर तो राज कपूर जैसे बड़े सितारों ने लीला को अपनी फिल्म में लेने के लिए कई जतन किए, जी हां तीन बार राज कपूर ने कोशिश की कि लीला कैसे भी करके उनकी फिल्म में काम करने के लिए मान जाए लेकिन  तीनों बार ही अभिनेता के हाथ नाकामी ही लगी। वहीं ऐसे ही लीला को अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए कोशिश कर रहे थे ऋषिकेश मुखर्जी, जिनकी लाख कोशिशों के बाद लीला को फिल्म अनुराधा में कास्ट करने में सफल हो पाए। जहां इस फिल्म के जरिए लीला नायडू की किस्मत चमक गई, क्योंकि उनकी पहली ही फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिल गया था।

लीला की दोनों शादियां रही फेल

लीला के बारें में आप अब तक बहुत कुछ जान चुंके हैं  लेकिन क्या आपको पता है की उनकी मैरिड लाइफ कैसी रही है..तो अगर इस बारे मे बात करे तो बतादे की 27 साल की उम्र में लीला ने ओबेरॉय होटल के मालिक तिलक राज से शादी की थी..लेकिन ये लीला की ये शादी जल्द ही टूट गयी इसके बाद उन्होंने मुंबई के एक कवि डोम मॉरिस से शादी की. जिसके बाद उनकी शादी भी दो दशक चली और फिर तलाक क बाद दोनों अलग हो गए।

तंगहाली का करना पड़ा था सामना

वही बात करें लीला के करियर की तो बतादें की लीला को करियर में कामयाबी तो मिली, लेकिन निजी जिंदगी की वजह से उनका जीवन उथल-पुथल से भरा रहा..साथी ही एक्ट्रेस का आखिरी समय तो और भी बुरा गुजरा, क्योंकि सारे ऐशोआराम में पली बढ़ी लीला को तंगहाली का सामना करना पड़ा था। उनके जीवन में आई परेशानियों के चलते उन्होंने लोगों से मिलना-जुलना तक बंद कर दिया. इस दौरान उन्हें ऑर्थराइटिस की बीमारी हो गई जिसके वजह से वो ज्यादा चल भी नहीं पाती थीं। जिन्दगी का अकेलापन और दूसरी तरफ काम न होने से उनकी आर्थिक हालत खराब होने लगीं, एक वक्त ऐसा भी आया जब रोजमर्रा का खर्च चलाने के लिए उन्हें अपना घर किराए पर देना पड़ा, साल 2009 में इंफ्लुएंजा की बीमारी के चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here