रूस-यूक्रेन की जंग के बीच ‘जादूगर’ कहलाए बॉबी देओल, जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो

0
363
बॉबी देओल
Spread the love

द न्यूज 15 

नई दिल्ली । रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद के बीच एक्टर बॉबी देओल की एक फिल्म का सीन जमकर वायरल हो रहा है। रूस और यूक्रेन की बीच छिड़ी जंग को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। बीते दिनों ही अरशद वारसी ने भी इससे जुड़ा एक मीम शेयर किया था जिसके बाद उनकी खूब फजीहत भी हुई थी। इस वाकये के बाद अरशद वारसी (Arshad Warsi) को अपना ट्वीट हटाना पड़ गया था। अब लोगों ने एक ऐसा वीडियो निकाल खोजा है जिसकी बदौलत लोग कह रहे हैं कि बॉबी देओल के पास इस जंग का समाधान है।
रूस और यूक्रेन के बीच हो रही लड़ाई की रूह कंपा देने वाली तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। इसी के साथ लोग सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी शेयर कर रहे हैं और उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है। ट्विटर पर बॉबी देओल के फैन पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसे लोग अब लगातार रीट्वीट कर रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘यह उस समय का वीडियो है जब बॉबी ने अकेले ही रूसी आर्मी को हैंडल कर लिया था।’
बता दें कि वायरल हो रही ये क्लिप बॉबी देओल की फिल्म प्लेयर का है। साल 2012 में रिलीज हुई ये फिल्म कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाई थी लेकिन अब इसकी खूब चर्चा हो रही है। एक यूजर ने तो इस क्लिप को देखते ही बॉबी को जादूगर बता दिया है। वहीं एक दूसरे यूजर ने मस्ती भरे अंदाज में लिखा है, ‘मुझे मेरे सूत्रों से पता चला है कि यूक्रेन इस समय बॉबी से बातचीत कर रहा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here