The News15

भांजे संग अवैध संबंध में ‘खूनी खेल’

Spread the love

-2 मासूम जिंदगियों का गेम ओवर!
-पूर्णिया में मां बनी काल

 पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले से  एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी, जबकि उसका नाबालिग प्रेमी, जो रिश्ते में भांजा था, संदिग्ध हालात में मृत पाया गया। घटना जिले के अमौर थाना क्षेत्र के आमगाछी पंचायत के कनौली बलवा टोली की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित महिला ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उसका अपने 16 वर्षीय भांजे मोहम्मद तौकीर के साथ दो-तीन महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना वाली रात महिला का पति पंजाब में था। महिला ने बताया कि रात के समय उसका प्रेमी तौकीर उसे बुलाने आया। महिला उसके पास गई, जहां पहले उनके बीच संबंध बने। इसके बाद दोनों ने मिलकर महिला की दो बेटियों- साजिया (4 वर्ष) और दिल आरा (2 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी।
महिला के बयान के अनुसार, बच्चों की हत्या के बाद तौकीर ने कहा कि वह अब नहीं जी सकता, क्योंकि उसके भाई और परिवार उसे नहीं समझेंगे। उसने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि, मृतक युवक के बड़े भाई मुजफ्फर ने दावा किया कि तौकीर की हत्या साजिश के तहत की गई है। यह आत्महत्या नहीं है।
महिला ने सुबह 3 बजे अपने पिता को घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पिता ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भिजवा दिया। साथ ही, आरोपित महिला को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया।
बायसी डीएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि महिला ने अपने बच्चों की हत्या की बात कबूल की है। प्रथम दृष्टया, युवक की मौत आत्महत्या प्रतीत हो रही है। इसके साथ ही, महिला के देवर को भी हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।