नगीना/बिजनौर।भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं का शीघ समाधान किए जाने की मांग की गई।
मंगलवार को सहकारी गन्ना विकास समिति के प्रांगण में यूनियन के तहसील अध्यक्ष नमेंद्र सिंह की अध्यक्षता व रावेंद्र राठी के संचालन में संपन्न हुई बैठक में क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा गौवंशों को पकड़वाकर गौशाला भिजवाए जाने , आबादी में ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे गुलदार को वन्य क्षेत्र में छुडवाये जाने , ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए खुदवाई गई सड़कों को ठीक करवाए जाने , बिजनौर -कोतवाली मार्ग पर कौन नदी के पुल से चंदुपुरा नसीब तक जेसीबी द्वारा बान नदी की सफाई कराई जाने व बढ़ापुर विकासखंड को पुन चालू कर जाने की मांग की गई । बैठक में सत्यपाल सिंह , सुमन ,नागेंद्र सिंह ,राजीव ,देवेंद्र सिंह , दयाराम , ओमप्रकाश , रोहित आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।