चरण सिंह
दिल्ली में इस बार बीजेपी सरकार बनाने के लिए हर हथकंडा अपनाना चाहती है। अपने संकल्प पत्र में भी बीजेपी ने दिल्ली के लोगों को रिझाने की पूरी कोशिश की है। टिकट बंटवारे में अपने सहयोगी दलों को कोई भाव नहीं दिया है। मात्र एलजेपी (आर) को एक और जदयू को एक सीट दी है। बीजेपी खुद 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। देवली से एलजेपी (आर) की ओर से दीपक तंवर तो बुराड़ी से जदयू के शैलन्द्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। मतलब जीतन राम मांझी, ओमप्रकाश राजभर, अनुप्रिया पटेल समेत कई सहयोगी दलों के मुखिया सीटें मांगते रह रहे पर बीजेपी ने सीटें नहीं दी। जदयू और एलजेपी (आर) को भी इसलिए सीटें दी हैं क्योंकि इन दोनों दलों से बीजेपी को झटका मिल सकता है।
ऐसे में प्रश्न उठता है कि जिस आप ने दिल्ली पर पूरी तरह से कब्ज़ा जमाया हुआ है। जिस आप के संयोजक केजरीवाल ने फ्री की योजनाओं की झड़ी लगा रखी है। आधी आबादी को साधने के लिए फ्री बस में सफर से लेकर तमाम योजनाएं चला रखी हैं। 2100 रुपए प्रतिमाह देने का वादा चुनाव के बाद कर दिया है। उस आप को बीजेपी कैसे परास्त कर पाएगी ?
दरअसल बीजेपी के दिमाग में बैठ गया है कि अभी नहीं तो कभी नहीं। मतलब बीजेपी ने इन चुनाव में पूरी तरह से घोड़े खोल दिए हैं। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अभी से ही चुनाव में लग गए हैं। बीजेपी के नेता झुग्गियों में रातें बिता रहे हैं। पीएम मोदी ने हाल ही में फ्लैटों की चाबी भी सौंपी हैं। आप की फ्री की योजनाएं के जवाब में बीजेपी ने संकल्प पत्र को लोकलुभावन तैयार किया है।
विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने इस संकल्प पत्र में दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह पहली कैबिनेट में पारित होगा। LPG का सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। होली और दिवाली में 1-1 सिलेंडर एक्स्ट्रा मिलेगा। मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 21000 रुपए दिए जाएंगे. 6 न्यूट्रिशियस किट अलग से दी जाएंगी। संकल्प पत्र में बीजेपी ने 1 लाख 80 हजार सुझाव मिलने का जिक्र किया है। 12 हजार लोगों से संपर्क करने का दावा किया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली के 51 लाख लोगों को आम आदमी पार्टी ने 2018 से आयुष्मान भारत योजना से वंचित रखा है। बीजेपी पहली कैबिनेट में दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू करने की बात कर रही है। 5 लाख का अतिरिक्त कवर करने की बात कर रही है। दिल्ली के लोगों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा केंद्र और 5 लाख राज्य सरकार की ओर से दिए जाने की बात कर रही है।
बीजेपी चीफ ने कहा कि इनका मोहल्ला क्लिनिक भ्रष्टाचार का अड्डा है। 300 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है। 100 करोड़ की दवाइयों का ठेका मुख्यमंत्री के करीबियों को दिया गया है। उसकी जांच होगी और सबको जेल में डाला जाएगा। संजीवनी योजना इनकी सरकार बचाने की संजीवनी है। बीजेपी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 60 से 70 साल के बुजुर्गों के लिए 2000 से बढ़ाकर 2500 कर देने की बात की है। 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की पेंशन 2500 से बढ़ाकर 3000 रुपये करने की बात की है।