निलंबन को लेकर विरोधी दलों के रवैये के खिलाफ भाजपा राज्यसभा सांसदों का विरोध प्रदर्शन

0
200
विरोधी दलों के रवैये के खिलाफ
Spread the love

नई दिल्ली| 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोधी दलों ने सदन के अंदर और बाहर सरकार के खिलाफ लगातार मोर्चा खोल रखा है। विरोधी दलों के इस रवैये के खिलाफ बुधवार को भाजपा के राज्य सभा सांसदों ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में शामिल भाजपा सांसद लगातार विरोधी दलों के खिलाफ नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन में शामिल भाजपा राज्य सभा सांसद रूपा गांगुली ने विरोधी दलों के 12 राज्य सभा सांसदों के रवैये पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ये सांसद अपनी गलती के लिए माफी तक मांगने को तैयार नहीं हैं। इन सबको व्यक्तिगत तौर पर माफी मांगनी चाहिए , क्योंकि ये ऐसे संसद का अपमान नहीं कर सकते हैं।

भाजपा राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि विरोधी दल लगातार सदन के अंदर प्रश्नकाल, शून्य काल को बाधित कर रहे हैं और विधेयकों पर चर्चा नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि विरोधी दल जिस तरह से सदन की मर्यादा को गिराने का काम कर रहे हैं। उसके विरोध में यह हमारा नैतिक विरोध प्रदर्शन है। हमारी मांग है कि संसद, जो तर्क का स्थान है, वहां विरोधी दल ताकत का प्रदर्शन न करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here