द न्यूज 15
नई दिल्ली। भाजपा में जहां एक ओर सभी नेता लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का साथ दे रहे हैं वहीं एक सांसद ऐसे भी हैं जो लगातार भाजपा के गलत काम के लिए न केवल जनता को जागरूक कर रहे हैं वहीं भाजपा को भी ललकार रहे हैं। अब इन सांसद ने लोकतंत्र बचाने के लिए देश में बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। बात हो रही है भाजपा सांसद सुब्रमण्यम की स्वामी की।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि देश में लोकतंत्र बचाने को एक बड़ा आंदोलन शुरू करने की जरूरत पड़ सकती है। यह बात सांसद ने एक ट्वीट कर कही है। उनका कहना है कि इस समय में देश का लोकतंत्र अनावश्यक प्रतिबंधों से सीमित हो गया है, जो कि अस्वीकार्य है।
एक यूजर ने बीजेपी नेता के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि इसे लोकतंत्र ना कहकर, भीड़तंत्र कहें। एक अन्य यूजर ने कहा कि आपकी पावर, आजादी और हक कहां हैं, क्या वर्तमान सरकार में इनमें कमी आई है? एक यूजर ने सुब्रमण्यम स्वामी के पोस्ट पर सहमति जताते हुए कहा कि एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन की जरूरत है। वहीं, एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि राज्यसभा सीट जाते देखकर आंदोलन शुरू हो गया।
इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लिया था।