The News15

CM अवास के बाहर बीजेपी नेताओं ने किया ताबड़तोड़ प्रदर्शन,केजरीवाल के शिक्षा मॉडल पर उठे सवाल

Spread the love

दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले 12 कॉलेज के शिक्षको को पिछले कई महीनों से वेतन ना मिलने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। वेतन ना मिलने के कारण शिक्षक काफी परेशान है,जिसके कारण वे अपने बच्चों की फीस तो क्या घरेलू खर्च भी सही से नहीं उठा पा रहे हैं। इस विषय को लेकर आज बीजेपी के कई विधायक,नेता सीएम केजरीवाल के घर का घेराव करने पहुंचे। जहां उन्हों हाथों में बैनर लिए सिर्फ एक ही नारा लगाए जा रहे थे। कॉ

आपको बता दे कि ये पहली बार नहीं है जब शिक्षकों की सैलरी रोकी गई हो इस से पहले भी कई बार शिक्षको की तनक्वहा रोकी गई है। इस हौरान बीजेपी के नेता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर कई आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि जिस शिक्षा मॉडल की वो बात करते बै उसी शिक्षा मॉडल में शिक्षको को परेशान किया जा रहा है। शिक्षको को फिनलैंड जाने की बात तो कर रहें है लेकिन शिक्षको को वेतन ही नहीं दिया जा रहा है। मैं केजरीवाल से ये पूछना चाहूंगा कि क्यों शिक्षको की सैलरी रोकी जा रही है। इतना ही नहीं केजरीवाल को इस दौड़ान उन्होंने आप को डबल स्चेंडर की सरकार जताया। उन्होंने कहा कि अराजकता कि बात ये कि अपने ही एलजी को जोकर बताते है उन्हें शर्म करना चाहिए। वही उन्होंने सौरभ भारद्वाज के ब्यान का रिप्लाई करते हुए कहा कि एपडी तोड़ के सैलरी दी जाये ? जैसे इन्होंने दिल्ली जल बोर्ड को बर्बाद कर दिया।क्या दिल्ली की जनता ने उन्हें इसी दिन के लिए चुना था कि एफडी तोड़ के उन्हें सैलरी दे। आगे उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षको को वेतन नहीं मिलता वे इसका विरोध करते रहेगें।