बीजेपी नेता ने किया बुजुर्ग का अपमान, कपड़े खींच कहा, जिस भाषा में समझोगे उसी में समझाएंगे 

0
250
बीजेपी नेता ने किया बुजुर्ग का अपमान
Spread the love

पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कमेंट किया और लिखा, “हिंदुत्ववादियों की राजनीति यानि गुंडागर्दी।”

द न्यूज 15 
कानपुर। कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 91 से भाजपा पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने कथित रूप से एक वरिष्ठ नागरिक को धमकी दी कि वे खुद को भाजपाई कहें और समर्थन करें। बुजुर्ग ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो पार्षद ने उनके कपड़े खींचने लगे। कहा कि जैसी भाषा में समझोगे, वैसी ही भाषा में समझाएंगे। बुजुर्ग का कहना था कि वे भाजपा का जबरन समर्थन क्यों करें, नहीं करेंगे। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कमेंट किया और लिखा, “हिंदुत्ववादियों की राजनीति यानि गुंडागर्दी।”
राहुल गांधी के कमेंट पर ट्वीट करते हुए एबीपी न्यूज चैनल की वरिष्ठ एंकर रुबिका लियाकत ने लिखा, “राहुल जी आपकी जानकारी के लिए ये विडियो ट्वीट कर रही हूँ, नफ़रत नहीं मुहब्बत है…यहां मनभेद नहीं मतभेद हैं। हिंदुत्ववादियों की राजनीति में चाचा- भतीजे का लोकतांत्रिक प्रेम छुपा हुआ है…। इसके साथ उन्होंने एक दूसरा वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कथित तौर पर बुजुर्ग खुद को आरोपी पार्षद का पड़ोस का चाचा होने का दावा कर रहे हैं। वीडियो में वे बोल रहे हैं कि “हम केवल मजाक कर रहे थे कि मुझे #BJP में क्यों शामिल होना चाहिए।” बुजुर्ग का कहना है कि पार्षद के पिता का उनसे मित्रता और पारिवारिक संबंध है। हालांकि हम लोग अलग-अलग पार्टी से संबंध रखते हैं, लेकिन आपसी स्नेह कायम है।
उन्होंने कहा कि “बातचीत के दौरान पार्षद ने कहा कि हमारी पार्टी में आ जाओ, हमने कहा क्यों आ जाएं।” कहा कि हम लोग केवल आपस में एक-दूसरे को स्नेहवश तेज आवाज में बात कर रहे थे, किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लड़ाई या धमकी जैसी कोई बात नहीं थी। राहुल गांधी के ट्वीट को कई लोगों ने रिट्वीट करके उनका मजाक उड़ाया। यूजरों ने लिखा कि कांग्रेस नेता को दूसरा वीडियो भी देख लेना चाहिए था। इससे पहले मंगलवार को बजट पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया के जवाब में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था, ” राहुल गांधी को वैसे भी गणित समझने में दिक्कत है, वो हर चीज को 0 के योग से देखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here