इन्द्री 21 फरवरी(सुनील शर्मा)
प्रदेश में विभिन्न नगर परिषदों, नगरनिगमों व नगरपालिकों में चुनाव होने जा रहे है जिसको भाजपा में पुरजोर तैयारियां चल रही है ओर रोजाना मींटिगों का दौर जारी है। इसी को लेकर इन्दंी में आज निकाय चुनाव प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेत्री रोजी मलिक ने इन्द्री में चुनावी मींटिग का आयोजन कर सभी वाडऱ्ो के प्रभारियों, सह प्रभारियों व अन्य प्रभारियों की नियुक्ति कर उनको जिम्मेवारियां सौंपी। इस मौके पर इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप, चेयरमैन प्रत्याशी जसपाल बैरागी सहित कई अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर तीनों वार्डो के सर्वसम्मति से चुने गए पार्षदों जितेन्द्र कुमार, अनिल वोहरा व शशि कांता को विधायक व इन्द्री चुनाव प्रभारी ने बुके देकर सम्मानित किया। मींटिग में पहुंचने पर प्रभारी रोजी मलिक का बुके देकर स्वागत किया गया। पत्रकारों के साथ बातचीत में प्रभारी रोजी मलिक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव को चाहे वो किसी भी स्तर का हो जीत की नियत से और सही रणनीति बनाकर लड़ती है। उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव हो उसको जीतने के लिए सही प्रंबधन की जरूरत होती है ओर इस मामले में भाजपा नंबर वन पर आती है। उन्होंने कहा कि वो हर काम नंबर वन पर रहकर करती आई है और इस चुनाव में इन्द्री का चुनावी परिणाम भी नंबर वन होगा। उन्होंने बताया कि आज एक विशेष मींटिग कर विभिन्न प्रभारियों को जिम्मेवारियां सौंपी गई है। इस चुनाव में हर एक मतदाता को मिलकर भाजपा की नीतियों व किए गए विकास कार्यो के बारे में बताया जायेगा ताकि एक बार फिर से चुनावी जीत हासिल कर थ्री टायर की सरकार बनाई जा सके। मलिक ने कहा कि इस समय कांग्रेस पार्टी को कोई जनाधार नहीं है ओर प्रदेश में हर जगह से कांग्रेसी भाजपा में आ रहे है और सभी का हमारी पार्टी में स्वागत है। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि इन्द्री में तीन पार्षद सर्वसम्मति से चुने गए है जिसके लिए सभी वार्डवासी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि इन्द्री में भाजपा प्रत्याशी की एक तरफा जीत सुनिश्चत है ओर हम एक भारी अंतर से इस जीत को हासिल करेगें। विधायक कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 27 फरवरी को इन्द्री में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेगें ओर अगर केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल जी का समय मिला तो वो भी इन्द्री में चुनावी सभा करने आएगें। उन्होंने शहरवासियों से 2 मार्च को भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की। इस मौके पर चेयरमैन प्रत्याशी जसपाल बैरागी ने कहा कि उनको पार्टी ने इन्द्री से प्रत्याशी बनाया है जिसके लिए वो आलाकमान का आभार जताते है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनकी पत्नि चेयरपर्सन रह चूकी है ओर उस समय भी पूरे शहर का बिना किसी भी भेदभाव के विकास किया था ओर अगर शहर की जनता उनको इस बार भी फिर से मौका दिया तो वो पूरे तन मन से शहरवासियों की सेवा करेगें ओर विकास के काम में किसी कमी को नहीं आने देगें। जसपाल बैरागी ने सभी शहरवासियों से हाथ जोडक़र आने वाली दो मार्च को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर भाजपा नेता मेहरसिंह कलामपुरा, रघुबीर बतान, संजय कांबोज, विजय कश्यप, महिन्द्र पंजोखरा, सुदर्शन बजाज, ओमप्रकाश, बबली दीवान,राजिन्द्र मिढ़ा, राम मेहर सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।