Pandit Birju Maharaj की कलात्मक शख्सियत ऐसी रही है, जो तर्क से परे मानी जाती है. वे गुरु, Dancer, Choreographer, Singer और Composer थे. वे तालवाद्य बजाते थे,कविता लिखते थे और चित्रकारी भी करते थे. उनके शिष्य जाने-माने कलाकार हैं और दुनियाभर में फैले हुए हैं. इनका heart attack आने से इनका निधन हो गया है.
Birju Maharaj की Death Conspiracy, अंताक्षरी खेलते हुए गई थी जान| The News15

Leave a Reply