Billionaires of the World : गौतम अडानी ने एक ही दिन में गंवाए 56,240 करोड़ रुपये, अमीरों की लिस्ट में जेफ बेजोस से पिछड़े, मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर

0
332
Spread the love

अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी को एक ही दिन में 6.91 बिलियन डॉलर यानी कि करीब 56,240 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और इनसे पहले अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस दूसरे नंबर पर आ गये हैं। दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी एक बार फिर फिलसकर तीसरे पायदान पर पहुंच गये हैं। ब्लूमवर्ग के अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी को एक ही दिन में 6.91 बिलियन डॉलर यानी कि करीब 56,240 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और इनसे पहले अमेजन के सीईओ जेस बेजोस दूसरे नंबर पर आ गये हैं। वहीं मुकेश अंबानी की भी संपत्ति में नुकसान हुआ है, जिस कारण ये अमीरों की लिस्ट में टॉप 10 से बाहर हो चुके हैं।

सोमवार को हुए शेयरों में भारी गिरावट के कारण गौतम अडानी की संपत्ति अब 135 अबर डॉलर रह गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति 82.4 अरब डॉलर हो गई है, जिस कारण वे टॉप 10 से बाहर होकर 11वें नंबर पर पहुंच चुके हैं। इसी बीच जेफ बेजोस की संपत्ति में बढ़ोतरी के कारण ये 138 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क  245 अरब डालर के साथ पहले पायदान पर काबिज हैं।
सोमवार को हुए शेयरों में भारी गिरावट के कारण गौतम अडानी की संपत्ति अब 135 अरब डॉलर रह गई है।

रिलायंस इंस्डस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति 82.4 अरब डॉलर हो गई है, जिस कारण वे टॉप 10 से बाहर होकर ११वें नंबर पर पहुंच चुके हैं। इसी बीच जेफ बेजोस की संपत्ति में बढ़ोतरी के कारण ये 138 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 245 अरब डॉलर के साथ पहले पायदान पर काबिज हैं।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में अडानी ने बेजोस को पछाड़कर दुनिया के दूसर सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक अडानी ने इस साल अब तक अपनी कुल संपत्ति में 58 अरब डॉलर और 54.3 अरब डॉलर की गिरावट आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here