नगीना। अमित बिश्नोई एक बार फिर 1700 किलोमीटर की पैदल यात्रा के लिए नगीना से रवाना हुए, परिजनों और मोहल्ले वासियों के साथ-साथ सैकड़ो नगर वासियों ने उनके घर से फूल मालाओं से लाद ढोल नगाड़ों से मुख्य मार्गो से पैदल रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जहां से अमित एक निजी वाहन से जागेश्वर धाम पहुंच कर खाटू श्याम के लिए पैदल यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
स्थानीय मोहल्ला बिश्नोई सराय निवासी अमित बिश्नोई द्वारा जागेश्वर धाम से खाटू श्याम तक और खाटू श्याम से नगीना तक 1700 किलोमीटर पैदल यात्रा पर जाने के लिए शनिवार की सुबह को यार दोस्त मोहल्ले वासी और दर्जनों हिंदूवादी नेता कार्यकर्ता उनके निवास पर एकत्र हुए जहां पर अमित बिश्नोई का उनकी माता बहन और पत्नी ने फूलमाला से पहनकर स्वागत किया बाद में सभी लोगों ने अमित को फूलमालाओ से लाद दिया और ढोल नगाड़ों के साथ पैदल घर से मुख्य बाजारों और मार्गो से होते हुए रेलवे स्टेशन चौक पहुंचे रास्ते में खाटू श्याम प्रेमियों भाजपायों पत्रकारों और मात्र शक्तियों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया सभी खाटू श्याम भक्तजन खाटू श्याम बाबा के नारे छल-उछलकर लग रहे थे।
17 00 किलोमीटर पैदल यात्रा पर जा रहे हैं अमित बिश्नोई ने बताया कि वह पहले जागेश्वर धाम पहुंचेंगे जहां माथा टेकर खाटू श्याम धाम की यात्रा का श्री गणेश करेंगे उन्होंने बताया कि खाटू श्याम पहुंचने पर खाटू श्याम से ही अपने पैतृक निवास नगीना तक पैदल यात्रा कर लौटेंगे उनका कहना है कि पैदल यात्रा करने से उनका मन को शांति प्राप्त होती है होंडा ने बताया के यह उनकी दूसरी यात्रा है इससे पूर्व नगीना से खाटू श्याम के लिए पैदल यात्रा जोकरी 700 किलोमीटर की की थी यह यह मेरी सबसे बड़ी पैदल यात्रा 1700 किलोमीटर की है यात्रा के दौरान खाटू श्याम बाबा से सभी के लिए सुख शांति की प्रार्थना करूंगा।
इस मौके पर माता वीर वाला बिश्नोई, भाई विनीत बिश्नोई, पत्नी अंजलि बिश्नोई, पुत्री यश बिश्नोई, भाजपा का रोशन लाल प्रमोद चौहान, डॉ भूपेश चौहान, विक्की गुप्ता, शरद बिश्नोई, रोहित बिश्नोई सभासद, अतुल बिश्नोई, संजय शर्मा, नीरज बिश्रोई, कपिल सैनी, लवली चौहान, बलराज सिंह, प्रतिभा बिश्नोई, अनीता बिश्नोई, रेखा बिश्नोई, अंजलि बिश्नोई, कविता बिश्नोई, कुसुम बिश्नोई, परीक्षा बिश्नोई, काजल बिश्नोई, आकाश बिश्नोई, ऋषभ बिश्नोई, रेखा बिश्नोई, राजकुमार बिश्नोई, भाई विनीत बिश्नोई तरुण बिश्नोई बजरंग दल के नगर संयोजक राहुल सैनी, अभिषेक भटनागर, राजकुमार, डॉ रतेंद्र बिश्नोई, मनोज वाल्मीकि, राजकुमार चावला, मेहर सिंह, मुकेश वाल्मीकि, मेंमल सिंह प्रधान समेत दर्जनों श्रद्धालुगढ़ मौजूद रहे।