The News15

Bijnaur : भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) की मीटिंग में उठा गन्ना भुगतान का मुद्दा

Spread the love

Bijnaur : भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी की एक मीटिंग ग्राम बधावा में विकास उर्फ नूरी जिलासंगठन मंत्री के निवास स्थान पर हुई। जिसकी अध्यक्षता विजय सिंह व संचालन विकास चौधरी युवा प्रदेश अध्यक्ष ने किया। मीटिंग में वार्ता करने के लिए बिलाई मिल द्वारा गन्ना प्रबंधक मनोज गिल को भेजा गया। मनोज गिल ने बताया कि किसान यूनियन चढ़ूनी की मांग को लेकर पर्चियों पर किसानों को चीनी उपलब्ध कराई जा रही है। और गन्ना भुगतान वादे के मुताबिक करने का प्रयास किया जा रहा है।

युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने बताया की बिलाई मिल द्वारा किए गए वादे के मुताबिक गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है इसीलिए 21 मार्च को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेशानुसार बिलाई मिल द्वारा किए गए वादे में वादा खिलाफी, आवारा पशुओं द्वारा फसलों में हो रहे नुकसान आदि मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के कार्यकर्ता व किसान धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को देंगे।

मीटिंग में अतुल कुमार युवा जिला अध्यक्ष बिजनौर के साथ जिला संगठन मंत्री विकास उर्फ नूरी, परविंदर कुमार जिला महासचिव युवा मोर्चा, अरुण कुमार जिलाउपाध्यक्ष, संजीव चौधरी, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अंकित कुमार, नीला सिंह, राकेंद्र सिंह, राकेश कुमार, महिपाल सिंह, ऋषभ कुमार आदि दर्जनों किसान व कार्यकर्ता मौजूद रहे।