Bihar Politics : केंद्र की विकास उन्मुख योजनाओं में अड़ंगा लगाने का काम कर रही है बिहार सरकार : सुरेंद्र कुमार सिंह

0
201
Spread the love

पटना/नई दिल्ली। दिल्ली के बीजेपी प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार की गठबंधन सरकार का काम बस केंद्र की विकास उन्मुख योजनाओं में अड़ंगा लगाने का काम ही रह गया है। सुरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की सरकार सबका साथ सबका प्रयास से सबका विकास करने में लगी है और भारत को विकासशील, प्रगतिशील एवं आत्मनिर्भर बना रही है। यह प्रधानमंत्री मोदी का प्रयास ही है कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के निर्माण में राम मंदिर निर्माण मील का पत्थर बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर का विकास कर सनातन संस्कृति की स्थापना की। पटना में मेट्रो का कार्य हो या मां गंगा नदी पर जितनी भी परियोजनाएं चल रही हैं। सब अद्भुत कार्य केन्द्र सरकार की देन है। सुरेंद्र कुमार सिंह ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार की ढुलमुल नीति बिहार को बर्बाद कर रही है।

सुरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मोदी सरकार ने जल जीवन मिशन से घर-घर तक पीने का पानी पहुंचाया। आयुष्मान भारत योजना के जरिए स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की। 22 एम्स का निर्माण किया। किसान सम्मान निधि के जरिए डीबीटी के माध्यम से किसानों को 6000 रुपए के सहायता सालाना दे रही है।

उन्होंने कहा कि दूसरी केंद्र सरकार के ओर से 80 करोड़ भारत वासियों को कोरोना काल से मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। जहां गांव में 10 करोड़ से अधिक इज्जत घर शौचालय का निर्माण कराया गया है, व्यापार को बढ़ावा देने के साथ ही सुगम आगमन के लिए एयरपोर्ट निर्माण को बढ़ावा दिया गया है। गांव-गांव शहर-शहर हाईवे एवं एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया गया और आई आई एम का निर्माण कराया गया।

उधर बिहार की ठगबंधन सरकार केन्द्र सरकार की प्रगतिशील योजनाओं में सिर्फ अड़ंगा लगाने का काम कर रही है ताकि बिहार का विकास न हो सके और बिहार पिछड़ा ही रह जाए और धार्मिक एवं जातीय उन्माद कराने का काम कर रही है ताकि जनता को मूर्ख बनाकर इस  सब में उलझा कर अपनी स्वार्थ की राजनीति रोटी सेक सके। उन्होंने कहा कि इन कुर्सी वादी और परिवारवादी पार्टियों को इनका विकास से कुछ भी लेना देना नहीं है।

बीजेपी प्रवक्ता कहना है कि यह बिहार सरकार की करतूत है कि चाहे वह एयरपोर्ट निर्माण हो या दरभंगा में एम्स का निर्माण यहां केंद्र की ओर से ऐतिहासिक नदी मां गंगा पर चल रहा है। गंगा परियोजनाएं बिहार की ये ठग बंधन सरकार हर जगह अड़ंगा लगाने का का कर रही है और केंद्र सरकार की विकास उन्मुक्त योजनाओं को धरातल पर लागू नहीं होने दे रही है।

सुरेंद्र कुमार ने कहा कि 17 साल बिहार में राजद की लालू राबड़ी की सरकार रही और 17 सालों से नीतीश की शासन चल रहा है। फिर भी बिहार की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए 35 सालों में बिहार को यह दोनों सामाजिक न्याय के नाम पर पारिवारिक न्याय और व्यक्तिगत न्याय करने वाले प्रतिभावान, बिहार को पिछड़ा राज्य बनाने वाले मा मुख्यमंत्री बिहार को अर्थव्यवस्था के मामले में स्वावलंबी नहीं बना सके और सारा ठीकरा केन्द्र पर फोड़ते हैं। आज उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, एवं मध्य प्रदेश विकास और अर्थव्यवस्था में कहां से कहां पहुंच गया है।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here