तेजस्वी यादव ने इस दौरान महागठबंधन सरकार के फैसलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आराम से चल रही। नौकरियां दी जा रही हैं। बिहार सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए साढ़े चार लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने जा रही। तेजस्वी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सूबे में क्वालिटी ऑफ एजुकेशन हो, इसके लिए शिक्षकों की बहाली की जा रही। अब बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज का रिजल्ट आ गया है। सिर्फ 14 महीने के अंदर ही सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमने इतना सब काम किया है।
तेजस्वी बोले- महागठबंधन में सब ‘ऑल इज वेल’
तेजस्वी ने कहा कि हमने जो भी कमिटमेंट किया चाहे नौकरी का हो, चाहे शिक्षा का हो या फिर कास्ट सेंसस का हो। सारे काम हमारी सरकार में हो रहे। इसी दौरान जब उनसे महागठबंधन सरकार में सब ‘ऑल इज वेल’ नहीं होने को लेकर सवाल किया गया तो आरजेडी नेता खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क पकड़ता है। कुछ चैनल हैं जो ऐसी मानसिकता के हैं। उनको ये रहता है कि सरकार सारा काम कर रही। इतनी स्मूदी सब चल रहा। कल्याणकारी योजना के साथ नौकरियां भी सरकार दे रही।