Bihar News : पटना में ताबड़तोड़ वारदात, लूटपाट के दौरान सेना के जवान की गोली मराकर हत्या

0
201
Spread the love

बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना इलाके में बुधवार देर रात लुटेरों ने लूटपाट के दौरान सेना के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक जवान अपने बेटे का एडमिशन कराने पटना गया था। बिहार की राजधानी पटना में गत कुछ घंटों में ताबड़तोड़ वरादात सामने आई हैं। बुधवार को पहले कोचिंग से लौट रही एक किशोरी को गोली मारने के कुछ ही घंटों के बाद गुरुवार तड़के अपराधियों ने सेना के जवान को लूटने के लिए गोली मारकर हत्या कर दी। कंकड़बाग थाना इलाके के ओल्ड बायपास स्थित चंदन ऑटोओबाइल्स के पास अपराधियों ने जवान बबलू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।

मूलरूप से राघोपुर के चांदपुरा गांव के निवासी बबलू पाटलिपुत्र स्टेशन की ओर बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट शुरू कर दी जानकारी के मुताबिक तड़के करीब २.३० बजे बबलू कुमार कंकड़बाग थाने के चिड़ियांतर पुल के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें लूटपाट के इरादे से रोका और फिर जब बबलू कुमार ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उनके सिर पर गोली मार दी। मृतक के पिता अमरनाथ यादव ने बताया कि बबलू कुमार गुहाटी में तैनात थे और पटना में अपने बेटा का सेंट्रल स्कूल में एडमिशन करवाने गये थे। जवान का शव आर्मी ऑफिस दानापुर में रखा गया है। परिवार के मुताबिक जिस वक्त ये घटना हुई, उस वक्त बबलू कुमार पाटलिपुत्र से गुवाहाटी के लिए राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने बाइक से जा रहे थे। चंदन ऑटो सर्विसेज के पास बाइक सवार दो आदमी पीछे से आए और पटना स्टेशन का रास्ता पूछने लगे। गाड़ी धीमी होते ही बदमाशों ने जवान बबलू कुमार के सिर पर गोली मार दी। बाइक के पीछे बैठे हुए बबलू कुमार गोली लगते ही बाइक से गिर गये। बाइक चला रहा शख्स डर की वजह से वहां से आगे निकल गया। बाइक पर बबलू को स्टेशन पर छोड़ने जा रहा शख्स जब बाइक घुमाकर वापस वहां पहुंचा तो देखा कि बबलू की गोली लगने से मौत हो चुकी है। इसके बाद चालक ने मोबाइल से उनके घर वाले को इस घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। जवान बबलू कुमार का शव दानापुर आर्मी ऑफिस लाया गया जहां सेना के अधिकारियों और जवानों ने उन्हें श्रद्दांजलि दी। कंकड़बाग थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। लूटपाट समेत अन्य पहलुओं पर भी तफ्तीश की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here