Bihar Corporation Election : नहीं दिखा बीजेपी का ज्यादा दम, सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली गीता बनीं डिप्टी मेयर

0
186
Spread the love

नगर निगम में कुल 17 मेयर पदों पर 6 सीट बीजेपी के खाते में आई हैं, वहीं 6 सीटों पर महागठबंधन की पार्टियों का कब्जा हुआ है
बिहार नगर निकाय चुनाव के परिणाम सामने आ गये हैं। निगम चुनाव परिणाम में बीजेपी का ज्यादा दम नहीं दिख सका। राज्य के कुल 17 नगर निगमों में मेयर, डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षदों के लिए चुनाव दो चरणों ेमं संपन्न हुआ था। इन 17 निगमों में गया निगर निगम को छोड़कर बाकी 16 शहरों में महिलाओं ने मेयर सीट पर जीत हासिल की है। गया नगर निमग चुनाव में डिप्टी मेयर के लिए 62 साल की गीता देवी सड़कों पर झाड़ू लगाती थी। साल 2010 में रिटायरमेंट के बाद वह गया के केदारनाथ मार्केय में सब्जी बेचने काम करने लगी थी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 15 हजार से अधिक वोटों से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here