बिहार विधानसभा सत्र: नीतीश-लालू पर बयानबाजी, तेजस्वी का पलटवार

0
7
Spread the love

पटना।दीपक कुमार तिवारी  

बिहार विधानमंडल का सत्र जारी है, और इसके साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लालू यादव को लेकर दिए गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने करारा जवाब दिया है।

तेजस्वी यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि उन्होंने मेरे पिताजी को सीएम बनाया, तो फिर उन्होंने तो ब्रह्मांड भी बनाया होगा! उन्हें याद रखना चाहिए कि लालू यादव पहले ही दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके थे।”

तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी आज भी तीसरे नंबर की पार्टी है। “वे लालू जी को छोड़ दें, हमने उन्हें दो बार मुख्यमंत्री बनाया है। लालू जी ने तो कई लोगों को प्रधानमंत्री बनाया, लेकिन अब सिस्टम और सरकार पूरी तरह बेकार हो चुकी है। रिटायर्ड अधिकारियों के साथ टायर्ड मुख्यमंत्री हैं, तो जनता क्या उम्मीद करे?”

श्रवण कुमार का जवाब: ‘नीतीश जी अडिग, लोग आते-जाते रहते हैं’

तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार की सच्चाई जनता जानती है। उन्होंने कहा, “नीतीश जी ने ही लालू यादव को नेता विरोधी दल और मुख्यमंत्री बनाया था, यह बात पूरा देश जानता है।”

श्रवण कुमार ने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर तेजस्वी कहते हैं कि उन्होंने नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाया, तो यह भी सच है कि नीतीश जी ने उन्हें दो बार उपमुख्यमंत्री बनाया। नीतीश कुमार जहां थे, वहीं खड़े हैं। लोग आते-जाते रहते हैं, लेकिन वे कील की तरह जमे हुए हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here