बिग बॉस फेम पवित्र पुनिया ने एजाज खान को किया किस, लोगों ने बुरी तरह किया ट्रोल

बिग बॉस फेम पवित्र पुनिया
द न्यूज 15 
नई दिल्ली। बिग बॉस 14 में नजर आ चुके एजाज खान और पवित्र पुनिया की जोड़ी आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है। शो के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया था और बिग बॉस खत्म हो जाने के बाद तो जैसे इनका प्यार परवान ही चढ़ता रहा है। वैलेंटाइन डे के खास मौके पर पवित्रा पुनिया और एजाज खान एक इवेंट के दौरान साथ नजर आए हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर इनका एक क्यूट वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पवित्रा एजाज से रोमांटिक अंदाज में प्यार का इजहार कर रही हैं। ट्रोल्स ने इस कपल को अपना निशाना बना लिया है और इनके रिश्ते पर कई तरह के सवाल भी उठाए जाने लगे हैं।
बिग बॉस 14 के दौरान से ही कई लोगों को इनका रिश्ता पसंद नहीं था। ट्रोल्स तो इनके पीछे तभी से हाथ धोकर पड़े हुए थे। सामने आए वीडियो को देखने के बाद ट्रोल्स ने फिर से इनके रिश्ते पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। सामने आए वीडियो के कॉमेंट बॉक्स में एक यूजर ने पूछा है, ‘तुम लोग शादी भी करोगे या फिर ऐसे ही चलता रहेगा सब…?’ वहीं एक दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘तुम लोगों का कुछ नहीं हो सकता है।’
एजाज के घरवालों से मिल चुकी हैं पवित्रा : बिग बॉस के घर में ही एजाज खान ने पवित्रा पुनिया से वादा किया था कि शो खत्म होते ही वह उन्हें अपने परिवार से मिलवाएंगे। बीते साल ही पवित्र पुनिया को एजाज खान के घर पर देखा गया था। इस दौरान की कई तस्वीरों को पवित्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि यह कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएगा।
बिग बॉस 15 में कई ऐसे जोड़े बने हैं जिनका प्यार इस समय परवान चढ़ रहा है। शमिता शेट्टी-राकेश बापट  तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा और मायशा अय्यर-ईशान सहगल का रिश्ता अब और भी मजबूत होता जा रहा है। फैन्स की नजरें तो इसी बात पर टिकी हुई हैं कि आखिर इनमें से किस कपल का वैलेंटाइन डे खास बनने वाला है। आपको बता दें कि यह तीनों कपल पूरे हफ्ते वैलेंटाइन डे को खास बनाने की प्लानिंग में जुटे हुए थे। तेजस्वी प्रकाश को बीती रात ही करण कुंद्रा ने स्पेशल फील करवाया है तो वहीं शमिता शेट्टी का साथ पाकर राकेश बापट की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
तेजस्वी को मिला खास तोहफा : बीती रात ही करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के लिए खास प्लानिंग की हुई थी। पैप्स के कैमरे में इस कपल की चंद तस्वीरें कैद हुई हैं। साथ ही इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है। करण कुंद्रा ने अपनी लेडी लव के लिए रोमांटिक डिनर डेट की प्लानिंग की थी। रेस्टोरेंट से निकलते हुए तेजस्वी प्रकाश के चेहरे की खुशी बता रही थी कि करण कुंद्रा के सरप्राइज से वह कितनी खुश हैं। करण कुंद्रा ने खास अंदाज में तेजस्वी को वैलेंटाइन डे विश भी किया है।
शमिता संग रोमांटिक हुए राकेश : दूसरी ओर वीकेंड के दौरान ही शमिता शेट्टी और राकेश बापट अली बाग के लिए निकल चुके थे। इस दौरान शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार भी दोनों के साथ नजर आया था। अलीबाग से राकेश बापट ने अपनी और शमिता शेट्टी की पहली तस्वीर भी शेयर कर दी है। वहीं मायशा अय्यर ने भी ईशान सहगल के साथ मिलकर इस दिन को खास बना डाला है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *