Bharats yatara : भुगतान और ठगी कंपनियों पर एक्शन लेने को कन्नौज के डीएम को सौंपा ज्ञापन 

0
171
Spread the love

भारत यात्रा पर हैं ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन से जुड़े पदाधिकारी

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

ठगी कंपनियों से निवेशकों का पैसा दिलवाने के लिए भारत यात्रा पर निकले ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन से जुड़े पदाधिकारी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रमेश सिंह की अगुआई में कन्नौज पहुंचे। यहां पर इन पदाधिकारियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन  डीएम को सौंपा। ज्ञापन में  मिशन भुगतान भारत यात्रा सत्याग्रह के माध्यम से अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून BUDS ACT 2019 के तहत जनपद में लाखों निवासियों को ठगने वाली कंपनीज सोसाइटीज के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने व पीड़ितों का धन वापस दिलाने  की मांग की गई।

डीएम के माध्यम से डीएम से मांग की गई है कि आपके संज्ञान में लाना है कि विषयांकित कानूनों की अनु पालना सुनिश्चित करवाने और जन साधारण को जागरूक करने के लिए गत 25 अगस्त 15 नवंबर 2022 तक लगातार सत्याग्रह चल रहा है। सत्याग्रह यात्रा की इस कड़ी में आज मिशन भुगतान भारत यात्रा कन्नौज आई है/ इस पत्र के माध्यम से हम आपसे सादर अनुरोध करते हैं कि :
1 अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून 2019 उत्तर प्रदेश के जमाकर्ताओं के हित संरक्षण अधिनियम 2016 के अंतर्गत नियुक्त सक्षम भुगतान अधिकारी की पद नाम पटटिका अपने जिला कार्यालय पर लगवाएं। ताकि जनपद के लाखों ठगी पीड़ित भुगतान के अपने अपने दावे सक्षम अधिकारी  को प्रस्तुत कर अपनी जमा राशि को 180 कार्य दिवस में प्राप्त कर सकें।
2, इनफोकेयर ग्रुप आफ कंपनीज साईं प्रकाश प्रॉपर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड सहारा इंडिया श्री राम रियल स्टेट एंड बिजनेस सॉल्यूशंस लिमिटेड ,केएमजे जेएमके जेएसके यूनाइटेड इंडिया अनंत निधि अनी बुलियन इंडस वेयर समृद्ध जीवन  पीएसीएल इंडिया के बी सी एल कर्मभूमि साइन सिटी बाइक बोट साईं प्रसाद कैमुना आदर्श ट्रिनिटी किसान एग्रो टोगो रिटेल मार्केटिंग लिमिटेड जैसी ठग कंपनीज व सोसाइटीज के खिलाफ Buds Act 2019 व U P P i D Act 2016 के अंतर्गत धोखाधड़ी एवं ठगी गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाकर समस्त ठगों को जेल भिजवाए ताकि कन्नौज जैसा पावन पवित्र जनपद ठग मुक्त हो सके।
3, ठग कंपनीज व सोसाइटीज प्रलोभन व झांसे में आकर जनपद निवासी अपनी मेहनत की कमाई को डूबने से बच सकें इसके लिए जनपद के सरकारी कार्यालयों में Buds Act व upp id act के बैनर व होर्डिंग लगवाएं ताकि जनता ठगो से सावधान रहें और संबंधित विभाग व अधिकारी पीड़ितों व जनता की शिकायत पर त्वरित कानूनी कार्रवाई कर सकें।
4, जनपद  के समस्त थाना अध्यक्षों को निर्देश दें कि वह ठगों के विरुद्ध आने वाली शिकायतों पर अभिलंब अभियोग पंजीकृत करें Buds Act 2019 के अंतर्गत नामित विशेष न्यायालय वरिष्ठ जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में अभियोग पत्र दाखिल कर पीड़ितों को न्याय दिलाएं,  दरअसल संगठन के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल की अगुआई में देशभर में ठगी कंपनियों के खिलाफ बड़ा अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत ये लोग हर जिले में डीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here