Tribute to Jan Nayak : भारतीय सोशलिस्ट मंच ने मनाई जननायक कर्पुरी ठाकुर की जयंती

0
187
Spread the love

कर्पूरी ठाकुर ने गरीब महिलाओं को दिया आरक्षण : देवेन्द्र अवाना, कर्पूरी ठाकुर का परिचित नारा था – अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो, पग पग पर अड़ना सीखो जीना है तो मरना सीखो।

नोएडा । गांव झुण्डपुरा स्थित सैक्टर 11 में भारतीय सोशलिस्ट मंच ने स्वर्गीय जननायक कर्पुरी ठाकुर जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की इस मौके पर देवेन्द्र सिंह अवाना प्रभारी उत्तर प्रदेश ने कहा कि कर्पुरी ठाकुर जी द्वारा आज से 40 वर्ष पूर्व 26 प्रतिशत आरक्षण दिया जिसमें 20 प्रतिशत अति पिछड़ो और 03 प्रतिशत वर्गों की गरीब महिलाओं को 03 प्रतिशत सामान्य वर्ग की गरीब महिलाओं को आरक्षण दिया। जननायक कर्पूरी ठाकुर भारत के स्वतंत्रता सेनानी शिक्षक राजनीतिक तथा बिहार के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके लोकप्रियता के कारण उन्हें जननायक कहा जाता है। भारत छोड़ो आंदोलन के समय उन्होंने 26 महीने जेल में बिताए।

इस मौके जिलाध्यक्ष देवेन्द्र गुर्जर ने कहा कर्पूरी ठाकुर का परिचित नारा था अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो पग पग पर अडना सीखो जीना है तो मरना सीखो। कर्पूरी ठाकुर दूरदर्शी होने के साथ-साथ एक ओजस्वी वक्ता भी थे। आजादी के समय पटना की कृष्णा टॉकीज हॉल में छात्रों की सभा को संबोधित करते हुये उन्होंने एक क्रांतिकारी भाषण भी दिया। हमारे देश की आबादी अधिक है कि केवल थूक फेंक देने से अंग्रेजी राज बह जाएगा। इस भाषण के कारण उन्हें दंड भी झेलनी पड़ी। इस मौके पर देवेन्द्र अवाना प्रभारी उत्तर प्रदेश जिलाध्यक्ष देवेन्द्र गुर्जर , राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, केएन मिश्रा ,मोनू ,सोहनलाल, पप्पू राम ,निर्मला देवी, सुरेश, मनोज, उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here