Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए, भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार ने कहा, ‘राहुल गांधी की सोच में नफरत है’

0
190
Surendar Kumar
Spread the love

Bharat Jodo Yatra ने 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश कर, पहले चरण की अंतिम यात्रा को विश्राम दिया . इसके बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी से दोबारा यात्रा शुरू होगी। इस यात्रा में, राहुल ने काफी बार एकजुटता की बात कही, जनता के मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरा और जनता की समस्याओं के साथ जनता के बीच पैदल यात्रा भी की। गौरतलब है कि इसी यात्रा में उन्हें काफी ऐसी बयान भी दिए, जिसके चलते उन्हें BJP ने घेरा.

अपनी यात्रा के माध्यम से, राहुल गांधी ने एकजुटता का संदेश देते हुए एक बयान दिया जिसकी वजह से वो चर्चा का विषय बने रहे। राहुल गांधी ने कहा, “नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोल रहा हूं”। इस बयान के जरीए, राहुल BJP पर हमलावर रहे। ज़ाहिर है, अब हर क्रिया की प्रतिक्रिया होगी ही, ऐसे में राहुल के इस बयान पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र कुमार ने कहा राहुल गांधी की सोच में ही नफरत है।

दरसल, राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए, सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी को तो जोड़ नहीं सकते और देश को जोड़ने की बात करते हैं। इसी के साथ उन्होने कन्हैया कुमार के संदर्भ में ये भी कहा की, राहुल गांधी, देश को टुकड़े करने की सोच रखने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के सक्रिय सदस्य के साथ कौन से देश को जोड़ने की बात कर रहे हैं।

हिंदुस्तान सेना का अपमान कभी नहीं सहेगा

सुरेन्द्र कुमार सिंह ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि देश से द्वेष करने वाले वालो के साथ चलकर देश को कौन सी जोड़ने की बात कर रहे हैं। हिंदुस्तान कभी भी सेना का अपमान करने वाले को बर्दास्त नहीं करता लेकिन राहुल गांधी का बार-बार सेना के शौर्य पर सवाल उठना बहुत आम है।

भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सीतांबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी, इस यात्रा के जराये राहुल 150 दिन यात्रा करेंगे जो देश के 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश को कवर करेंगे। क्या यात्रा में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओ ने राहुल गांधी के साथ अलग राज्यों में यात्रा की। 24 दिसंबर को ये यात्रा दिल्ली पंहुची जिसके बाद इस यात्रा ने विश्राम लिया, या अब ये यात्रा 3 जनवारी से फिर से शुरू की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here