Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा आज पहुँची दिल्ली

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह 6:00 बजे दिल्ली में प्रवेश कर चुकी है यात्रा सुबह बाबरपुर मेट्रो स्टेशन से होते हुए बदरपुर से शुरू होकर 10:30 बजे आश्रम चौक तक पहुंची है इस यात्रा में राहुल गांधी संग सोनिया और प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी पहुंचे हैं इसी के साथ कांग्रेस के तमाम मुख्यमंत्री और नेतागण इस यात्रा में आज दिल्ली पधारे हैं

3000 किलोमीटर की दूरी तय कर आज भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंच चुकी है इसमें राहुल का काफिला इंडिया गेट से भी होकर गुजरेगा. इस यात्रा में पार्टी के आला नेताओं के साथ-साथ कलाकार, खिलाड़ियों, युवाओं के साथ सभी वर्ग और समुदाय के लोग और पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इस यात्रा में सुबह-सुबह एक तस्वीर सामने आई, जिसमें भगवान बाल्मीकि की तस्वीर लिए बड़ी संख्या में दलित समाज इस भारत जोड़ो यात्रा में शामिल दिखें।

भारत जोड़ो यात्रा में जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए किसी का भी स्वागत है, चाहे वह नितिन गडकरी जी हों। रक्षा मंत्री राजनाथ जी हो। या पूर्व वीपी वैंकेया नायडू जी हों। कोई भी जो भारत को एकजुट करने और घृणा को दूर करने में विश्वास करता है इस यात्रा में शामिल होने के लिए स्वागत है।

वही कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण पिछले दिनों कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को रद्द करने की बात भी सामने आई थी जिसमें एक पत्र कांग्रेस नेता को देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख ने लिखा था इस पत्र में कोरोना के प्रोटोकॉल्स को पालन करने की अपील भी की गई थी। सूत्रों के हवाले से आज खबर आई है कि इस भारत जोड़ो यात्रा में राहुल ने सभी से मास्क लगाने की अपील भी की है

आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 11:00 बजे लंच ब्रेक के बाद आश्रम चौक से 1:30 बजे फिर से रवाना होगी मथुरा रोड से होते हुए भारत जोड़ो यात्रा इंडिया गेट और आईटीओ होते हुए लाल किले तक पहुंचेगी। इस दिन की पैदल यात्रा लाल किले पर जाकर शाम को ही खत्म होगी। लाल किले पर शाम के वक्त राहुल गांधी सभी को संबोधित करेंगे। और वहां से काफिले में बैठकर बाकी नेताओं के साथ राजघाट जाएंगे इसके बाद वे शांति वन, शांति स्थल और वीरभूमि भी जाएंगे।

24 दिसंबर को होने वाली यह भारत जोड़ो यात्रा पहले चरण की अंतिम यात्रा होगी 24 दिसंबर के बाद इस यात्रा पर विश्राम दिया जाएगा और 3 जनवरी को दिल्ली से पुनः यात्रा शुरू होगी इस भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी और कांग्रेस नेता भारत के तमाम मुद्दों और समस्याओं को लेकर जनता के बीच पैदल यात्रा कर रहे हैं।

यह यात्रा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी इस यात्रा का उद्देश्य 3570 किलोमीटर लंबी यात्रा और डेढ़ सौ दिन की नॉन स्टॉप यात्रा करने का है जो देश भर के 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगी। इसमें से कुछ राज्यों और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों को यात्रा कवर कर चुकी है।

जिसमें राहुल गांधी और कांग्रेस के तमाम बड़े नेता देश के अलग-अलग राज्यों में पैदल यात्रा कर जनता के बीच से देश की समस्याओं और मुद्दों को लेकर पहुंचे थे। आज यह यात्रा दिल्ली पहुंच चुकी है। जो शाम को लाल किले पर जाकर खत्म होगी।

भारत जोड़ो यात्रा के बाद 26 जनवरी से 26 मार्च तक कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भी शुरू करने जा रही है इस बात की पुष्टि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने की है जयराम रमेश ने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य चुनावी यात्रा नहीं बल्कि विचारधारा आधारित यात्रा है

  • Related Posts

    कोहली का टेस्ट संन्यास : क्रिकेट के सबसे महान अध्यायों में से एक

    भारतीय क्रिकेट के महान इतिहास में विराट कोहली…

    Continue reading
    शमशान की जमीन पर भवन निर्माण से बवाल

     जन भावनाओं के खिलाफ निर्णय न लेने की…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    शब्द-संधान— भाषा की शुद्धता की साधना

    • By TN15
    • May 27, 2025
    शब्द-संधान— भाषा की शुद्धता की साधना

    तो अपने पिता के नाम पर पार्टी बनाएंगे तेज प्रताप यादव?

    • By TN15
    • May 27, 2025
    तो अपने पिता के नाम पर पार्टी बनाएंगे तेज प्रताप यादव?

    सभा व जनसंपर्क अभियान के माध्यम से किसान सभा गौतम बुध नगर कमेटी ने 29 मई को भारी संख्या में डीएम कार्यालय सूरजपुर पहुंचने की क्षेत्र के लोगों से की अपील

    • By TN15
    • May 27, 2025
    सभा व जनसंपर्क अभियान के माध्यम से किसान सभा गौतम बुध नगर कमेटी ने 29 मई को भारी संख्या में डीएम कार्यालय सूरजपुर पहुंचने की क्षेत्र के लोगों से की अपील

    बीएसएफ ने तबाह कर दी थी पाकिस्तान की 72 चौकियां!

    • By TN15
    • May 27, 2025
    बीएसएफ ने तबाह कर दी थी पाकिस्तान की 72 चौकियां!

    योगी आदित्यनाथ को छेड़ना मतलब मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालना !

    • By TN15
    • May 27, 2025
    योगी आदित्यनाथ को छेड़ना मतलब मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालना !

    विशेष सत्र के लिए टीएमसी सांसद ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

    • By TN15
    • May 27, 2025
    विशेष सत्र के लिए टीएमसी सांसद ने पीएम मोदी को लिखा पत्र