The News15

Bharat Jodo Yatara : राहुल ने बताया क्यों कैंसिल की यात्रा ? बनिहाल से आगे बढ़ते ही क्या हुआ

Spread the love

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में चल रही है। यह यात्रा शुक्रवार दोपहर जम्मू संभाग से बनिहाल की ओर आगे बढ़ गई। शुक्रवार को कांग्रेस की यात्रा में भारी भीड़ के बाद असमंजस की स्थिति बन गई, जिसके बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही यह यात्रा कुछ देर के लिए रुक गई। हालांकि थोड़ी देर बाद कांग्रेस की यात्रा बगैर राहुल गांधी श्रीनगर की ओर आगे बढ़ गई। शुक्रवार को बनिहाल से आगे बढ़ने पर यात्रा में क्या हुआ, इसको लेकर दोपहर में राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की। अनंतनाग में कांग्रेस पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा के दौरान पुलिस की ओर से किये गये इंतजाम पूरी तरह से चरमरा गई। इस दौरान भीड़ को मैनेज करने के लिए सुरक्षाकर्मी कहीं भी नजर नहीं आ रहे थे।
बनिहाल में कुछ देर रुकने के बाद बढ़ी यात्रा, सुरक्षा कारणों से हटे राहुल गांधी
अनंतनाग में राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि पुलिस भीड़ मैनेज करे ताकि हम यात्रा कर सकें। मेरे सुरक्षाकर्मी जो सिफारिश कर रहे हैं, उसके खिलाफ जाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब राहुल गांधी  से पूछा गया कि क्या वह सुरक्षा में हुई चूक के बावजूद भी अपनी यात्रा जारी रखेंगे तो उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा जारी रहेगी। गत साल कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा का आगाज करने वाले राहुल गांधी ने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह सुरक्षा प्रदान करे।
गत साल कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा का आगाज करने वाले राहुल गांधी ने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह सुरक्षा प्रदान करे। मुझे उम्मीद कि आने वाले दिनों के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने हमला बोलते हुए कहा कि राजनीति अपनी जगह है पर कश्मीर घाटी में राहुल गांधी की सुरक्षा से खिलवाड़ करके सरकार ने अपने निम्नतम से भी निम्नतम स्तर का प्रदर्शन किया है। भारत के पहले ही इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को खो चुका है किसी भी सरकार या प्रशासन को ऐसे मामलों पर राजनीति करने से बाज आना चाहिए।