Site icon

Bengal Civic Polls Results : बड़ी जीत की ओर बढ़ रही टीएमसी, जीतीं 93 सीटें

द न्यूज 15

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी में आरोप-प्रत्यारोप के बीच आज 108 नगरपालिकाओं में हुए चुनाव की वोटों की गिनती जारी है। सभी नगरपालिकाओं में टीएमसी ने अच्छी बढ़त बना ली है। इस चुनाव में टीएमसी के कुल 2,258, भाजपा के 2021, बसपा के 30 और भाकपा के 99 उम्मीदवार मैदान में थे। इसके अलावा 158 उम्मीदवार राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के भी थे। 843 प्रत्याशी निर्दलीय भी चुनाव में उतरे थे।
चुनाव के बाद भाजपा ने कहा था कि इसके परिणामों पर रोक लगा देनी चाहिए। भाजपा का आरोप था कि टीएमसी ने चुनाव में धांधली की है। भाजपा राज्यपाल से चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर भी ध्यान देने को कहा था।

बड़ी जीत की ओर टीएमसी : टीएमसी ने 108 में से 93 सीटों पर कब्जा कर लिया है। वहीं 27 ऐसी नगरपालिकाएं हैं जहां टीएमसी के अलावा अन्य पार्टियां एक भी वॉर्ड में जीत नहीं हासिल कर पाईं।
टीएमसी को अब तक मिले 70 फीसदी वोट : राजपुर और सोनारपुर में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जश्न मानना शुरू कर दिया है। अब तक जितने वोटों की गिनती हुई है उसमें 70 फीसदी वोट टीएमसी के प्रत्याशियों को मिले हैं। वहीं लेफ्ट को 12 और भाजपा को केवल 9 फीसदी वोट हासिल हुए हैं।

90 सीटों पर आगे टीएमसी : नगर पालिका चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। 108 सीटों में से 90 पर टीएमसी कब्जा जमाती नजर आ रही है। वहीं ताहेरपुर नगरपालिका से लेफ्ट ने भी अपना खाता खोला है। कांग्रेस और भाजपा अभीकिसी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है।

कांथी में 21 में  से 18 सीटों पर टीएमसी जीती, भाजपा को दो पर मिली जीत :” कांथी नगरपालिका में टीएमसी ने कुल 21 वॉर्ड मे से 18 पर जीत हासिल कर ली है। वहीं भाजपा ने दो वॉर्ड में जीत हासिल की। एक वॉर्ड में निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहा है।

टीएमसी ने जीतीं 28 सीटें, विपक्ष का खाता भी नहीं खुला : टीएमसी ने 108 में से अब तक 28 सीटों पर जीत की ओर है। वहीं विपक्ष का अभी खाता भी नहीं खुला है। बता दें कि नगरपालिका के ये चुनाव 27 फरवरी को हुए थे।

Exit mobile version