बेगूसराय: मंडल कारा में कैदी की मौत, जेल प्रशासन ने रात में ही पोस्टमार्टम कराकर घर पहुंचाया शव

0
28
Spread the love

 बेगूसराय। बेगूसराय के मंडलकारा मे बंद एक बीस वर्षीय विचाराधीन कैदी की शनिवार को रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. इस घटना के बाद जेल के अंदर खलबली मच गई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने देर रात ही मृतक के शव को आनन-फानन में पोस्टमार्टम कराकर शव को घर पहुंचा दिया, जिसके बाद जेल प्रशासन की इस कार्रवाई पर परिजन सवाल खड़ा कर रहें हैं.
बेगूसराय मंडलकारा मे बंद एक विचाराधीन कैदी के जेल के अंदर ही गले मे फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आत्महत्या के बाद जेल मे बंद कैदियों की देख रेख पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. विचाराधीन कैदी की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा निवासी परमानंद तांती के लगभग 20 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार तांती के रूप मे हुई है. बताया जाता है रणवीर कुमार पिछले महीने महीने के 14 तारीख से मंडल कारा मे बंद था. रणवीर पर बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा में ही किसी लड़की को प्रेम प्रसंग मे अपहरण करने सहित आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था, जिसमें मां और बेटे को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
बताया जाता है कि शनिवार की शाम मंडल कारा में कैदियों की गिनती के बाद एक कैदी कम पाया गया. कैदी के कम पाए जानें पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद जेल प्रशासन जेल के अंदर कैदी की खोज करने लगा तो कैदी जेल के एक कोने में खिड़की से झूलते हुए पाया गया. जैसे ही कैदी की मौत की सूचना जेल के वरीय अधिकारियों को लगी तो आनन-फानन मे उसे पोस्टमार्टम के लिय बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया. मंडलकारा मे विचाराधीन कैदी की मौत के बाद जेल प्रशासन की भूमिका भी शक के घेरे में आ गई है.
ऐसा इसलिए भी है कि आखिर कैसे जेल प्रशासन ने घटना के कई घंटे बाद परिजनों को खबर दी. इतना ही नहीं देर रात को ही शव को पोस्टमार्टम करवा कर उसके घर पर पहुंचा दिया गया. जेल प्रशासन ने मृतक के परिजनों का इंतज़ार सुबह तक क्यों नहीं किया. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाने में जेल प्रशासन को क्या परेशानी थी. कई ऐसे सवाल हैं जो जेल प्रशासन को शक के घेरे में ले रहे हैं.
हालांकि मंडलकारा में विचाराधीन केदी की मौत के बाद जिला पुलिस जांच के नाम पर इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है, जबकि जेल अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि शाम को जब कैदियों की गिनती हो रही थी. उसी वक़्त एक कैदी दी कम पाया गया, जिसके बाद जेल के अंदर उसे एक कोने में खिड़की से झूलते पाया गया. जेल अस्पताल में उसे तत्कालिक भेजा गया, जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कुल मिलाकर जेल के अंदर कैदी की मौत की मिस्ट्री अब तक रहस्य बनी हुई है. अब देखना है की जांच के बाद पूरा मामला क्या निकल कर आता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here