बेगूसराय : सदर अस्पताल के एसएनसीयू से नवजात की चोरी

0
23
Spread the love

 विडीओ में महिला की करतूत कैद

 बेगूसराय। सदर अस्पताल के एसएनसीयू से एक नवजात बच्चे को चोरी कर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज में एक बुजुर्ग महिला बच्चे को कपड़े में लपेटकर ले जाती दिख रही है। ख़ुशी की बात यह है कि 8 घंटे बाद ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। यह घटना शनिवार रात की है जब लोहिया नगर निवासी नंदनी देवी को प्रसव पीड़ा के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात लगभग साढ़े दस बजे नंदनी देवी ने एक बच्चे को जन्म दिया। नवजात को एसएनसीयू में रखा गया था। रविवार शाम जब परिजन बच्चे को दूध पिलाने पहुंचे तो पता चला कि बच्चा गायब है।
बच्चे के गायब होने की खबर से हड़कंप मच गया। परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि एसएनसीयू में मौजूद किसी भी कर्मचारी को बच्चे के चोरी होने की भनक तक नहीं लगी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन प्रमोद कुमार चौधरी खुद रात साढ़े दस बजे अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने कहा, ‘गड़बड़ी हुई है, इसकी जांच की जा रही है। कभी-कभी बहुत से परिजन आ जाते हैं जिससे भ्रम की स्थिति बन जाती है, लेकिन बच्चा गायब है, इसकी पूरी जांच की जा रही है।’
नगर थाना पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में महिला चोर को गार्ड से बात करते हुए देखा गया। पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने लाखो थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में छापेमारी कर बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस ने महिला, उसके सहयोगी और गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here