विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले भाजपा-कांग्रेस में बढ़ी हलचल, हरीश रावत सरकार में तोड़-फोड़ के सूत्रधार पहुंचे उत्तराखंड

द न्यूज 15

देहरादून । विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक तीन दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के दून पहुंचने पर सियासी पारा चढ़ गया है। विजयवर्गीय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के बीच ताजा राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव वर्गीय के दून पहुंचते ही भाजपाइयों के साथ ही कांग्रेसियों में भी हलचल बढ़ गई हैं।
दरअसल, वर्गीय वर्ष 2016 में हरीश रावत सरकार में तोड़-फोड़ के सूत्रधार रहे हैं। तब कांग्रेस के नौ विधायकों ने एक साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इस पूरे टास्क की कमान तब वर्गीय के हाथों में थी। उन्हीं के मार्फत कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं की भाजपा हाईकमान के नेताओं से मुलाकात हुई।
वर्गीय दोपहर निशंक के विजय कालोनी स्थित आवास पहुंचे। वहां दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में लंबी बातचीत हुई। सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के संभावित नतीजों पर बातचीत का मुख्य फोकस रहा। भाजपा के नेता हालांकि उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत मिलने का दावा कर रहे हैं, लेकिन दबी जुबान से वे कांग्रेस के साथ कड़ी टक्कर मान कर चल रहे हैं।
कैलाश, धामी, निशंक और कौशिक के बीच नतीजों के बाद की रणनीति पर चर्चा : सुभाष रोड स्थित एक होटल में शाम को भाजपा के दिग्गजों ने नतीजे आने के बाद की रणनीति पर गहन मंथन किया। सूत्रों ने बताया कि शाम छह बजे से शुरू हुई यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजय वर्गीय, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा मौजूद रहे।
मतदान के बाद भाजपा के दिग्गजों की पहली बार इस तरह से एक साथ बैठें हैं। सूत्रों के अनुसार दिग्गजों ने हर रणनीति पर चर्चा की। अगर भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल कर लेती है तो फिर दिग्गजों की टेंशन खत्म हो जाएगी, लेकिन यदि बहुमत के आसपास तक सीमित रहती है तो फिर ऐसे में अपनी रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने के लिए काम करेगी। उधर, रविवार रात को भाजपा के टिहरी प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने भी निशंक से उनके आवास पर भेंट की।
निर्दलीय प्रत्याशियों बसपाइयों पर नजर : उत्तराखंड में किसी राजनीतिक दल को अगर पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो भाजपा दिग्गजों की जिताऊ निर्दलीयों और बसपाइयों पर निगाहें रहेंगी। ऐसे नेताओं पर अभी से डोरे डालने के लिए उनके नजदीकी लोगों से संपर्क बढ़ा दिया है। इस बार निर्दलीयों में यमुनोत्री से संजय डोभाल, केदारनाथ से कुलदीप सिंह, टिहरी से दिनेश धनै, रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल की मजबूत स्थिति बताई जा रही है।
वहीं, देवप्रयाग से यूकेडी के दिवाकर भट्ट, बसपा के लक्सर से मोहम्मद शहजाद, मंगलौर से सरबत करीम अंसारी, भगवानपुर से सुबोध राकेश और खानपुर से रविंद्र पनियाला का भी दमदार प्रदर्शन बताया जा रहा है। तीन दिन बाद पांचवी विधानसभा में सरकार के गठन के लिए इन नेताओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मानी जा सकती है।
कांग्रेस नेता संपर्क में : भाजपा के विधायक और बदरीनाथ विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि कांग्रेस के कई नेता पार्टी के संपर्क में हैं। रविवार दोपहर बलवीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं,  जनता ने उन पर भरोसा जताया है और अपना आशीर्वाद दिया है। भट्ट ने दावा किया कांग्रेस के कुछ नेता पार्टी के संपर्क में हैं।

Related Posts

राजद के मंसूबे पर कांग्रेस ने फेरा पानी : मंगल पाण्डेय

’तेजस्वी को संयोजक बना कांग्रेस ने खेला बड़ा सियासी दांव पटना। स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को बिहार में इंडी एलायंस…

डॉ. हरिश्चंद्र सहनी की श्रद्धांजलि सभा में जुटेंगे कई दिग्गज नेता

 20 अप्रैल को दरभंगा में होगा आयोजन दरभंगा : अमर शहीद जुब्बा सहनी शोध सेवा संस्थान, सुन्दरपुर के संस्थापक स्वर्गीय प्रोफेसर डॉ. हरिश्चंद्र सहनी की श्रद्धांजलि सभा की तैयारी जोर-शोर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

राजद के मंसूबे पर कांग्रेस ने फेरा पानी : मंगल पाण्डेय

  • By TN15
  • April 19, 2025
  • 1 views
राजद के मंसूबे पर कांग्रेस ने फेरा पानी : मंगल पाण्डेय

“चौंच भर प्यास”

  • By TN15
  • April 19, 2025
  • 1 views
“चौंच भर प्यास”

अमित शाह की यह बात तो हर किसी को मान लेनी चाहिए!

  • By TN15
  • April 19, 2025
  • 0 views
अमित शाह की यह बात तो हर किसी को मान लेनी चाहिए!

घर की कलह से बिगड़ते बच्चों के संस्कार

  • By TN15
  • April 19, 2025
  • 0 views
घर की कलह से बिगड़ते बच्चों के संस्कार

बिहार के ग्रामीण बैंकों का विलय, यूनियनों ने भी बदला स्वरूप

  • By TN15
  • April 19, 2025
  • 0 views
बिहार के ग्रामीण बैंकों का विलय, यूनियनों ने भी बदला स्वरूप

डॉ. हरिश्चंद्र सहनी की श्रद्धांजलि सभा में जुटेंगे कई दिग्गज नेता

  • By TN15
  • April 19, 2025
  • 0 views
डॉ. हरिश्चंद्र सहनी की श्रद्धांजलि सभा में जुटेंगे कई दिग्गज नेता