The News15

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान को लगा एक बड़ा झटका

asif ali news

Spread the love

T20 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका हैं लेकिन टीमों को लगातार झटके लग रहे हैं। खबर सामने आईं हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मिडल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज Asif Ali गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं।

Asif Ali Injured

T20 विश्व कप सर पर हैं लेकिन ऐसे में पकिस्तान टीम को बहुत बड़ा झटका लगा हैं Fakhar Zaman के बाद अब Asif Ali भी चोटिल हो चुके हैं। दरअसल Pakistan और New Zealand के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही हैं। इस सीरीज के फाइनल मैच में D Convey के शॉट को रोकने के लिए डाइव लगाई थी। उसी के दौरान वे गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं।

Watch: Shadab Khan lays down in pain after freak collision with Asif Ali | Cricket - Hindustan Times
asif ali injured

हालांकि वे बाउंड्री तो नहीं बचा सके लेकिन खुद गंभीर रूप से चोटिल हो गए। आपको बता दें कि उनको बाएं पैर के घुटने में चोट लगी हैं। उनकी चोट इतनी गंभीर हैं कि उन्हें स्टेडियम से ड्रेसिंग रूम तक लेजाना पड़ा।

Pakistan मिडल ऑर्डर

पाकिस्तान का मिडल ऑर्डर पहले से ही कमजोर हैं ऐसे में अब Asif Ali भी चोटिल हो गए। अगर वें World Cup बाहर हो गए तो उनकी कमी कौन पूरी करेगा अब सबकी नजर इसी पर टिकी हुई हैं? इससे पहले fakhar zaman भी चोटिल हो चुंके है। वे बतौर reserve प्लेयर टीम के साथ आस्ट्रेलिया गए हैं।

pakistan cricket team

IND Vs PAK

पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत से 23 अक्टूबर को होना हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों टीम ग्रुप 2 में शामिल हैं। ऐसे में पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर ये हैं कि उनके स्टार बॉलर Saheen Shah Afridi चोट से रिकवर करके इस मुकाबले में गेंदबाजी करते दिख सकते हैं।

shaheen shah afridi

Saheen Shah Afridi ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी हद तक परेशान किया हैं। यह मुकाबला बहुत ही रोमांच भरा होने वाला हैं। एशिया कप में भारत को पाकिस्तान ने 2 बार हराया। देखना यह हैं क्या इस 23 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में भारत जीत दर्ज करेगा या नहीं?

यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकार कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

 

इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं।