द न्यूज 15
भुवनेश्वर। इसे देश की विडंबना ही कहा जाएगा कि हर सरकार गरीबों पर काम करने का दावा करती है पर फायदा पूंजपीतियों का होता है। आदिवासी क्षेत्रों में पूंजीपति आदिवासियों की जमीन कब्जाकर अपना कारोबार फैलाने में लगे हैं। ओडिशा के ढिंकिया गांव के आदिवासी ग्रामीण पिछले दो महीने से 4,000 एकड़ जमीन जिंदल स्टील वर्क्स की एक स्टील परियोजना को दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। उनका दावा है कि इससे 40,000 ग्रामवासियों की आजीविका छीन