बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका से यात्रियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

0
359
प्रतिबंध
Spread the love

ढाका, बांग्लादेश ने शनिवार को कोविड-19 के एक नए वैरिएंट के प्रसार के बीच दक्षिण अफ्रीका के यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जाहिद मालेक ने घोषणा करते हुए कहा कि बांग्लादेशी सरकार दक्षिण अफ्रीका में नए संस्करण के उद्भव से अवगत है।

मंत्री ने कहा, हमने तत्काल प्रभाव से दक्षिण अफ्रीका से यात्रा स्थगित करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन नाम का यह नया वेरिएंट बेहद आक्रामक है।

मंत्री के अनुसार, बांग्लादेशी सरकार सभी बंदरगाहों पर स्क्रीनिंग प्रक्रियाओं को भी मजबूत कर रही है।

टीकाकरण अभियान के कारण हाल के महीनों में बांग्लादेश में कोविड-19 संक्रमण और वायरस से होने वाली मौतों में काफी गिरावट आई है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने कहा कि बांग्लादेश में शनिवार को 155 नए कोविड-19 मामले और 2 नई मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद अब तक कोरोना के कुल 15,75,579 मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 27,975 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here