-हरपुर मध्य विद्यालय के बच्चों ने बनाया है प्रोजेक्ट
-जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के बाद राज्य स्तर पर हुआ था चयन
बन्दरा। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण पटना एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) रामबाग, मुज़फ़्फ़रपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक महीने कक्षा में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को बढ़ावा देने हेतु जिला एवं प्रखण्ड तकनीकी टीम द्वारा वर्ग 06-08 के गणित/विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षकों को कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है एवं विज्ञान शिक्षकों द्वारा प्रत्येक महीने विभागीय सिलेबस के आधार पर बच्चों से प्रोजेक्ट बनवाया जाता है।
एवं उस प्रोजेक्ट को दीक्षा ऐप्प पर ऑनलाइन अपडेट भी किया जाता है।
शिक्षक सुमित कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार डायट रामबाग में आयोजित पीबीएल मेला में सभी 16 प्रखण्डों से पीबीएल प्रदर्शनी में बंदरा एवं सरैया प्रखण्ड के प्रोजेक्ट्स का राज्य स्तर के लिए चयन किया गया।
गुरुवार को पटना साहिब भवन में आयोजित राज्यस्तरीय पीबीएल मेला में बंदरा प्रखण्ड के राजकीय मध्य विद्यालय हरपुर के द्वारा तैयार किये गए प्रोजेक्ट्स अर्थक्वेक सेंसर के मॉडल को बिहार के शिक्षा मंत्री एवं राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना के व्याख्याताओं द्वारा काफ़ी सराहना की गई।
विद्यालय के गणित/विज्ञान शिक्षक सुमित कुमार सिंह को इस कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, बंदरा एवं जिला टेक्निकल ग्रुप के सदस्य मो. इम्तियाज अहमद, प्रखण्ड टेक्निकल ग्रुप के सदस्य जयशंकर प्रसाद, अभिषेक कुमार, सुजित कुमार सिंह एवं मो. अलीमुद्दीन अली अहमद ने इस सफलता के लिए सुमित कुमार सिंह एवं उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।