बालीगंज उप चुनाव : भतीजी के सपोर्ट में उतरे नसीरुद्दीन शाह, जारी किया वीडियो, पत्नी ने भी की जिताने की अपील 

0
193
Spread the love

द न्यूज 15 
नई दिल्ली। बालीगंज उप चुनाव में माकपा की ओर से चुनाव लड़ रहीं शायरा शाह हलीम के चाचा फिल्म अभिनेता नसरूद्दीन शाह भी चुनाव प्रचार में उतर गये हैं। साथ ही उनकी पत्नी भी उनकी भतीजी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। नसरूद्दीन शाह के चुनाव प्रचार में उतरने के बाद उप चुनाव दिलचस्प हो गया है। नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक शाह ने एक वीडियो जारी कर सायरा को वोट देने की अपील की है। दरअसल सायरा शाह हलीम कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) ने अपना उम्मीदवार बनाया है। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो हैं।दरअसल सायरा शाह हलीम ने नसरुद्दीन शाह की पत्नी का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। वीडियो में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह कह रहे हैं कि वह किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं। वह सिर्फ अपनी भतीजी सायरा शाह हलीम को समर्थन करने की अपील कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि उन्होंने उसे हमेशा एक साहसी और ईमानदार व्यक्ति के रूप में देखा है, उन्होंने कहा है कि वह हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहती है।
नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक शाह ने भी सायरा शाह हलीम के पक्ष में एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि सायरा हलीम आशा और भविष्य दोनों है। उन्होंने इस वीडियो में वोट देने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here