गोपालगंज: अंदर-बाहर पानी ही पानी,72 घंटे की बारिश ने तो अस्पताल की पोल ही खोल दी

0
17
Spread the love

 गोपालगंज। गोपालगंज में लगातार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है और सदर अस्पताल में भी स्थिति गंभीर है। इमरजेंसी वार्ड तक में घुटनों तक पानी भरा है, जिससे मरीजों और डॉक्टरों को काफी परेशानी हो रही है। दरअसल, तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने गोपालगंज को जलमग्न कर दिया है। सड़कों पर नालों का पानी बह रहा है, जिससे आवागमन ठप हो गया है। सदर अस्पताल में भी पानी घुस गया है, जिससे मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी पानी घुस गया है। सदर अस्पताल परिसर लो लैंड होने की वजह से डॉक्टर चैंबर से लेकर मरीज के वार्ड में कई फीट ऊपर पानी भर गया है। पानी भरने से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भी काम नहीं कर रही हैं। मरीजों को अब ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन दी जा रही है। अस्पताल के स्टोर रूम में रखी दवाइयां भी पानी में डूब गई हैं, जिससे इलाज में और भी दिक्कतें आ रही हैं।
मरीजों को इस मुश्किल घड़ी में पानी से भरे वार्ड में ही रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। नाले के गंदे पानी के अस्पताल में घुसने से संक्रमण का खतरा भी मंडरा रहा है। वहीं, मरीजों के परिजनों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द कदम उठाने की जरूरत है ताकि लोगों को इस मुसीबत से निजात मिल सके और मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here