अवैध शराब पर चला ‘बाबा का बुलडोजर’

0
79
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। एक बार फिर पुलिस की बड़ी कार्रवाई से ग्रेटर नोएडा में देखने को मिली है। बादलपुर थाना पुलिस ने अबकी बार अवैध शराब बुलडोजर चलवाया है। यह शराब 35 मामलों में बरामद की गई थी। जिसे कोर्ट के आदेश पर कमिश्रनर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में नष्ट कराया गया है। न्यायलय प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर के आदेशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय, सेन्ट्रल नोएडा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 और नायाब तहसीलदार दादरी की मौजूदगी में अवैध शराब के पव्वो को जेसीबी से तोड़कर और गढ्ढा खोदकर मिट्टी से दबाकर नष्ट किया गया।

बता दे कि पिछले काफी दिनों से शराब माफियाओं की कमर तोड़ने का काम ग्रेटर नोएडा पुलिस कर रही है और पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार माल निरस्तीकरण के संबंध में अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत शुक्रवार को थाना बादलपुर पुलिस ने साल 2023-24 के कुल 35 मामलों में बरामद हुई 270 लीटर अवैध शराब को जेसीबी से नष्ट किया है। इस अवैध शराब की कुल कीमत एक लाख बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here