मुजफ्फरपुर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
8
Spread the love

मुजफ्फरपुर। जीविका और समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सीआरसी), पटना के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों के अधिकार, पुनर्वास, अवसर और सशक्तिकरण को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुजफ्फरपुर के एक निजी होटल में संपन्न हुआ, जिसमें जीविका से जुड़े सभी प्रखंडों के संकुल स्तरीय संघ के प्रतिनिधि और स्टाफ ने भाग लिया।

दिव्यांगजन के लिए सरकारी योजनाओं पर चर्चा:

कार्यक्रम में 21 प्रकार के दिव्यांगजनों और उनके कल्याण के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, दिव्यांगजन के अधिकारों की रक्षा और उनके पुनर्वास में हितधारकों की भूमिका व जिम्मेदारियों को लेकर भी संवाद हुआ।

परिवारों को भी किया गया जागरूक:

दिव्यांगजनों के साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी विभिन्न लाभकारी योजनाओं और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सभी प्रखंडों से जीविका कैडर और स्टाफ भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक पहल:

कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियान से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी और वे अपने अधिकारों व सरकारी योजनाओं का सही लाभ उठा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here